चंदन कुमार (Chandan Kumar) एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने “स्टील ऑफ इंडिया लिमिटेड” कंपनी की नौकरी को छोड़ खेती की तरफ रुख मोड़ा है और आज वे लाखों की कमाई कर रहे हैं।
साल 2014 में प्रारंभ की अपनी खेती
चंदन कुमार (Chandan Kumar) उड़ीसा (Odisa) से ताल्लुक रखते हैं। उनके पास 12 एकड़ जमीन थी, जिसे उन्होंने खेती करने योग्य बनाया। उन्होंने इसमें ट्यूबवेल लगवाएं तथा तालाब का निर्माण करवाया, ताकि खेतों की सिंचाई अच्छी तरीके से हो सके। उन्होंने वर्ष 2014 में अपने खेती का श्रीगणेश किया। -Vegetable Farming By Chandan Kumar from Odisha
शुरुआत में हुई कठिनाई लेकिन सरकारी संस्थान से मिली सहायता
उन्होंने अपने खेतों में धान के साथ अन्य प्रकार की सब्जियां उगाई, लेकिन सब्जियों के रंग और छिलके को लेकर कठिनाइयां खड़ी हो रही थीं। तब उन्होंने कृषि अनुसंधान केंद्र में संपर्क किया फिर उन्हें ट्रेनिंग मिली कि किस तरह फसलों का ध्यान रखना चाहिए? इसके बाद उन्होंने खेती प्रारंभ की और सफल हुए।
-Vegetable Farming By Chandan Kumar from Odisha
यह भी पढ़ें :- मध्यप्रदेश, भोपाल के रहने वाले मिश्रीलाल राजपूत ने अपने खेती के कारनामों से सबको चकित कर दिया है, वह एक ही पौधे में टमाटर और बैगन उंगा रहे हैं
खेतों में परवल के स्वर्ण अलौकिक पौधे को लगाया
उन्होंने वर्ष 2015 में अपने खेतों में परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म और स्वर्ण रेखा को उगाया, लेकिन वर्ष 2016 में फानी तूफान आने के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गईं, जिस कारण उन्हें थोड़ी निराशा हुई। अब उन्होंने वर्ष 2019 में स्वर्णा अलौकिक के लगभग 1750 पौधों को खरीदा और अपने खेतों में रोपाई की। -Vegetable Farming By Chandan Kumar from Odisha
107 क्विंटल परवल की उत्पादन से कमाये 4 लाख राशि
वर्ष 2019 में उन्हें अपनी खेती से 107 क्विंटल का उत्पादन हुआ था। उसके बाद उनके खेत के परवल 180 रुपए प्रति कीलोग्राम बिकने लगे। जिससे उन्होंने जमकर मेहनत कर अधिक पैसा कमाया। कोरोना लॉकडाउन ने भी वे रुके नहीं और सफलता हासिल की। इस वर्ष उन्हें 3 लाख 37 हज़ार रूपए के करीब अपने खेती से आमदनी हुई है। अब वे अपने परवल के पौधें तैयार कर उन्हें भी बेचते हैं ताकि अन्य किसान भी इस खेती का लाभ उठा सकें। -Vegetable Farming By Chandan Kumar from Odisha
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें