Wednesday, December 13, 2023

पेट्रोल डीजल से नहीं बल्कि जुगाड़ तकनीक से चलेगी अब गाड़ी, मंहगे पेट्रोल डीजल से मिलेगी मुक्ति

दुनियाभर में हमारा देश भारत अपने अनोखे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। हमारे देश में हर एक अवश्यकता के लिए जुगाड़ तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, लोगों ने उसके लिए भी अच्छा जुगाड़ लगा लिया है। लोग पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में कंवर्ट करने में जुट गए है, ताकि बाइक में पेट्रोल नहीं भराना पड़े।

10 हजार की लागत से पेट्रोल से मुक्ति

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इन तस्वीरों के जरिए बाइक के पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदला हुआ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि केवल 10 हजार रुपए की लागत में पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदला जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार केवल 2 घंटे की चार्जिंग से बाइक 40 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है।

Vehicle without petrol and diesel by battery

जुगाड़ करने वाला व्यक्ति प्रसंशा योग्य

यह जुगाड़ जिस व्यक्ति ने किया है, वह प्रसंशा के योग्य है परंतु हम उसके नाम का जिक्र नहीं कर सकते। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 52 के अनुसार हमारे देश में कोई भी व्यक्ति कंपनी की तरफ से बनाई गई कार या बाइक में कोई भी परिवर्तन नहीं कर सकता है। ऐसा करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। साथ ही उसे जुर्माना तक देना पड़ सकता है।