गार्डनिंग का शौक तो हर किसी को रहता है लेकिन जगह की कमी के कारण लोगों की समस्या बढ़ जाती है। जो लोग शहर में रहते हैं उन्हें और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई जगह तो ऐसा होता है कि उन्हें बालकनी भी नहीं मिल पाती जहां वह गार्डनिग करें। आज की हमारी यह कहानी वर्टिकल गार्डनरिंग की है जिसमें आप अपने दीवार पर पौधों को लगाकर अपने गार्डनरिंग का शौक पूरा कर सकते हैं।
दीवार पर गमलों में पौधों का सेटअप
स्वाति द्विवेदी (Swati Divedi) जो बैंगलोर (Baingaluru) से नाता रखती हैं उन्होंने बताया कि अगर कोई इंसान गार्डनिंग का शौक रखता है तो वह दीवार पर पौधों को लगाकर अपने शौक को पूरा कर सकता है। आप अपने घर के किसी भी दीवार पर पौधों को लगाकर वर्टिकल गार्डनरिंग आसानी से कर सकते हैं। अगर दीवार सीधी हो तो उसमें आप गमलों में पौधे को लगाकर गमलों का सेटअप कर सकते हैं। वही आप स्टैंड लगा कर इनमें छोटे गमले में पौधों को लगा सकते हैं। कुछ लोगों को बजट की समस्या होती है तो वह हाइड्रोपोनिक्स सेटअप के द्वारा भी पौधों को लगा सकते हैं। -How to do Vertical Gardening
दीवार को बना सकते हैं हरा-भरा
वर्टिकल गार्डन का प्रचलन सिर्फ घरों ही नहीं बल्कि पब्लिक स्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। आप वर्टिकल गार्डन को अपनाकर किसी भी दीवार को हरा-भरा बना सकते हैं। स्वाति ने यह जानकारी दिया कि वर्टिकल गार्डन का सेटअप करने में अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता। आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्वयं स्टैंड का निर्माण कर सकते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो यह ई-कॉमर्स वेबसाइट से निर्मित किए हुए वर्टिकल गार्डन सेटअप को खरीद कर अपने दीवार को सुशोभित कर रहे हैं। -How to do Vertical Gardening
ग्रिल पर लगा सकते हैं आसानी से गमलों में पौधे
स्वाति यह बताती है कि अगर आपके बालकनी में ग्रिल है तो आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। पौधों को लगाने के लिए आपको बस हुक वाले गमले की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप मार्केट से वर्टिकल गार्डन के लिए छोटे गमले खड़ीदेंगे तो उसमें हैंडल और हुक आपको लगा हुआ मिल जाएगा। इसकी मदद से आप गमले को ग्रिल पर आसानी से लगा सकते हैं। अगर आप चाहें तो प्लास्टिक के गमलें में भी पौधों को लगा सकते हैं। -How to do Vertical Gardening
ऑनलाइन खरीद सकते हैं वर्टिकल गार्डन का सेटअप
अगर आपके पास इतनी भी जगह नहीं है तो आप लकड़ी के स्टैंड बनवा कर भी उनमें पौधों को लगा सकते हैं। लकड़ी के स्टैंड के लिए आपको सेरेमिक या मिट्टी के छोटे गमले की आवश्यकता होगी जो आपको मार्केट में मात्र 20-100 रुपए में मिल जाएगी। आप चाहें तो लोहे का फ्रेम भी बनवा सकते हैं। अब आप इस लोहे के फ्रेम में भी पौधों को लगा सकते हैं। फ्रेम बनवाते समय आपको अपने दीवार की लंबाई-चौड़ाई का भी ख्याल रखना अति आवश्यक है। अगर इन सब कार्यों में दिक्कत होगी तो आप ऑनलाइन वर्टिकल गार्डन का सेटअप खरीद सकते हैं। जिसमें आपको 1000 से 1200 रुपए की लागत आएगी। -How to do Vertical Gardening
अपना सकते हैं हाइड्रोपोनिक्स तरीका भी
पौधों को लगाने के लिए आप हाइड्रोपोनिक्स तरीका को भी अपना सकते हैं। परंतु इसके लिए आपके पास अच्छी ट्रेनिंग होनी चाहिए। अनिल थडानी जो कि हाइड्रोपोनिक्स एक्सपर्ट हैं उन्होंने बताया कि आप लगभग 9 से 10 हज़ार रुपए हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम के निर्माण में लगेगा। आपको इसमे अच्छे पोषण की आवश्यकता है होगी ताकि पौधा ग्रोथ करे। आप इस तकनीक को अपनाकर फल एवं सब्जियों के साथ अन्य पौधों को भी उगा सकते हैं। -How to do Vertical Gardening
रखें कुछ निम्न बातों का ध्यान
- स्वाति ने यह जानकारी दिया कि पॉटिंग मिक्स के लिए अधिक-से-अधिक मात्रा में खाद एवं कोकोपीट का उपयोग करना चाहिए।
- आप अपने गमले में उन पौधों को लगाएं जिन्हें एक बार तापमान एवं धूप की आवश्यक हो।
- पौधों के लिए आप ऐसी जगह का चयन करें जहां अधिक बारिश ना हो, परंतु पर्याप्त मात्रा में पौधों को धूप मिल सके।
- आपको पौधों की सिंचाई का ध्यान अधिक मात्रा में रखना चाहिए।
- गार्डन सेटअप के लिए आपको आउटडोर एवं इंडोर का भी अधिक ध्यान रखना होगा।
- ध्यान रहे आप उन पौधों को लगाएं जिनका ग्रोथ अधिक ना होता हो।
- दीवार पर पौधों को उगाने से पूर्व सीलन ना हो इसके तौर पर उन में प्लास्टिक शीट अवश्य लगाएं।