Sunday, December 10, 2023

खेत में काम कर रहे पिता के सामने दारोगा की वर्दी में पहुंची बेटी, कंधे पर स्टार देखकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया

हर माता-पिता की ख्वाईश होती है कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर एक अच्छा और बड़ा आदमी बने। ऐसे में जब बच्चे अपने पैरंट्स के इस ख्वाईश को पूरा करते हैं तो माता-पिता के लिए उससे बड़ी खुशी की बात कोई और नहीं होती है। कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां आए दिन वायरल खबरे देखने को मिलती है फिर चाहे वह वीडियो हो या कुछ और। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटी के दारोगा बनने से माता-पिता के दिल में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है।

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर ने शेयर किया भावुक वीडियो

दरअसल, दिल्ली पुलिस में सब इन्स्पेक्टर के पद पर कार्यरत मोनिका (Delhi Police Sub-Inspector Monika) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो उस समय का है जब मोनिका पहली बार वर्दी पहनकर अपने माता-पिता के सामने जाती है जिसे देखकर उनके माता-पिता काफी गर्व महसूस करते हैं।

मोनिका द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मोनिका ने अपनी पुलिस की ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वर्दी पहनकर पहली बार अपनी मां के सामने आकर खड़ी हो जाती हैं। बेटी को पुलिस की वर्दी में देखकर वह खुशी से मोनिका को गले लगा लेती है। उसके बाद बेटी की प्रशंशा करती हैं और कहती हैं कि उनकी लाडो को स्टार लग गया। उसके बाद मोनिका भी अपनी टोपी उतारकर मां को पहना देती है जिसपर उनकी मां कहती हैं कि बेटी ने उन्हें भी थानेदार बना दिया।

यह भी पढ़ें:- बेटी की शादी में IAS ने बेसहारा लोगो को किया आमंत्रित, अपने हाथों से खाना परोसने के साथ ही दिया उपहार

मां से मिलने के बाद मोनिका अपने पिता के पास जाती हैं जो खेतों से काम करके वापस लौट रहे होते हैं। बेटी को पुलिस की वर्दी में देखकर उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं रहता है और वह कहते हैं कि कंधे पर स्टार देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। इसके साथ ही वह समाज को एक संदेश देते हुए कहते हैं कि सभी लोग अपनी बेटियों को घर से निकालो और ऐसा बनाओ।

सब-इंस्पेक्टर मोनिका (Sub-Inspector Monika) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। बताते चलें कि, मोनिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी मुहैया कराती है ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मदद मिल सके। यदि उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राईबर की बात कर रहे हैं 66 हजार हैं।