Home Environment

एक ऐसा गांव जहां बेटी के जन्म पर लगाये जाते हैं 10 पौधे: बड़ा होने पर इन पेड़ का उपयोग बेटियों के शिक्षा के लिए होता है

भारत एक पुरुष प्रधान देश है। जहां एक महिला और पुरुष को बराबरी का दर्जा ना के बराबर मिलता है, यहां तक कि महिलाओं को उनके अधिकारों से भी वंचित रखा जाता है। इतना ही नहीं अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हमारे देश में लोग पता नहीं क्यों बेटियों के जन्म को अच्छा नहीं मानते। बेटा होता तो बड़ी खुशियां मनाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और बेटी होती तो दुखी होते है। लेकिन बिहार में एक ऐसा गांव है जहां बेटी के जन्म होने पर पेड़ लगाए जाते हैं।

भागलपुर (Bhagalpur) जिले का धरहरा (Dharhara) गांव एक ऐसा गांव है जहां बेटियों के जन्म पर पौधे लगाने की परंपरा है। इस परंपरा को अभी भी लोग निभाते आ रहें हैं, वहां बेटियों के जन्म पर परिवार द्वारा 10 पौधे लगाए जाने की परंपरा है। पहले इस गांव में दूर-दूर तक कोई पेड़ नजर नहीं आते थे लेकिन इस पेड़ लगाने की परंपरा से पूरा गांव अब हरा-भरा दिखता है। साथ ही यह पेड़ लोगों के आमदनी का जरिया भी बन गया है, जिससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत भी होते जा रहे हैं।

Village plants trees on daughter birth

बेटियों के जन्म के वक्त लगाए गए 10 पौधे उनके विवाह के समय तक बड़े हो जाते हैं, जिससे परिवार वालों को आर्थिक मदद मिल जाती है और पूरा गांव हरा-भरा भी दिखता है। धरहरा गांव में 3 से 4 एकड़ जमीन में केवल बगीचे लगे हुए हैं। ये बगीचे गांव की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़े :- देहरादून में दिखा ऐतिहासिक नज़ारा, 10 हज़ार पेड़ों की कटाई रोकने के लिए हजारों लोग सड़क पर उतरे: चिपको आंदोलन

बेटियों को बचाने और उनके बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा भी अनेकों पहल की शुरुआत की गई है, जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज के खिलाफ बातें, बाल विवाह को लेकर जागरूकता फैलाना। इस बीच धरहरा गांव द्वारा किया गया यह कार्य काबिल-ए-तारीफ है।

धरहरा (Dharhara) गांव में लगभग 5000 लोग निवास करते हैं। ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण संरक्षण और बेटियों के जन्म पर ख़ुशी मनाने के लिए उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है जिसका अनुकरण हम सभी को करना चाहिए। इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अपने आमदनी का जरिया भी बढ़ा सकते हैं।

आज के जमाने में भी कई लोग बेटियों को बोझ ही समझते हैं। वहीं धरहरा गांव की यह कहानी पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। जिसके लिए The Logically धरहरा ग्रामीण वासियों की ख़ूब सराहना करता है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version