Home Rural Stories

बिहार का अनोखा गांव जहां लोग अपने घर की छतों पर बनवाते हैं आकर्षक डिजाइन

Villagers of Balathi Maheshpur village of Bihar builds attractive models on the roof of their houses

वैसे तो हमलोग ऐसे कई गांव या जगह देखे हैं, जो अपनी किसी न किसी खासियत को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हीं गांव के बारे में बताएंगे, जहां के घरों की छतें अपनी एक अलग बनावट के लिए मशहूर है।

जी हां, बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले में कुर्सेला प्रखंड में स्थित बलथी महेशपुर नामक गांव अपने घरों के छतों पर खास प्रकार के आकृतियों की बनावट के लिए मशहूर है।

घरों में छतों पर विशेष आकृति के कारण मशहूर है यह गांव

बलथी महेशपुर गांव के निवासी अपने घरों के छतों पर कुछ खास प्रकार की आकृति बनवाए होते है, जो देखने में काफी आकर्षित लगती है। इन्हीं खास प्रकार की आकृतियों के कारण इस गांव का चर्चा पूरे देश में होती है।

इन आकृतियों से मिली गांव को एक खास पहचान

इस गांव के लोग विभिन्न प्रकार की आकृतियों का शौक रखते है। जिस कारण वे अपने घरों की छतों पर सीमेंट की कुछ न कुछ आकृति बनवा लेते हैं। आज के समय में इन्हीं आकृतियों के कारण हीं पूरे देश में इस गांव को एक खास पहचान मिली है।

यह भी पढ़ें :- देश का पहला 7 मंजिल बर्ड हाउस बनकर हुआ तैयार, आराम से रह सकेंगे 3000 पक्षी, प्रार्थना कक्ष और पार्क भी है उपलब्ध

कब हुई इस गांव में घरों के छतों पर इन आकृतियों को बनाने की शुरुआत

इस गांव में सभी घरों के छतों पर विशेष प्रकार की आकृतियों की बनाने की शुरुआत कंसलटेंसी का काम करने वाले इसी गांव के रोमी खान ने की थी। दरअसल, कहानी यह है कि इसी गांव के मजदूर अशोक ने रोमी से उनके घर की छत पर सीमेंट की आकृति बनवाने की गुजारिश की थी, जिसके बाद रोमी ने अपने घर के छत पर एयर इंडिया लिखा हुआ एक शानदार हवाई जहाज का मॉडल बनवा लिया था, जो देखने में काफी आकर्षित लगता था।

लोग एक दूसरे को देख करने लगे नकल

रोमी ने जैसे ही अपने घर के छत पर हवाई जहाज का मॉडल बनवाया उसी को देखते हुए उन्ही के पड़ोसी मुकेश गुप्ता ने भी अपनी छत पर भोले बाबा के वाहन नंदी बैल की आकृति सीमेंट से बनवा लिया। इसके बाद एक दूसरे को लोग देखकर अपने भी छत पर सीमेंट से विशेष आकृति बनवाने लगे और इस प्रकार इस गांव में सभी घरों के छतों पर एक से बढ़कर एक आकृति देखने को मिलती है।

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version