पहले हमारे देश के किसान परम्परागत खेती करते थे जिससे उन्हें उतनी लाभ नहीं मिलती थी। लेकिन आज किसान लीक से हटकर खेती कर रहे हैं और अच्छा लाभ कमा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे युवा के विषय में बताएंगे जिन्होंने खेती में कुछ प्रयोग की एवं उनके प्रयोग के बदौलत खीरे की उन्नत फसल विकसित हुई। आज ये युवा अपनी खेती से लाखों रुपए कमाकर अन्य किसानों के लिए उदाहरण बने हैं।
युवा किसान विनेश
वह युवा हैं राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले विनेश (Vinesh)। वैसे तो आज वो खीरे की खेती से लाखों रुपए प्राप्त कर रहे हैं परंतु इससे पूर्व वह प्राइवेट जॉब किया करते थे। जब करोना काल के दौरान हर जगह दफ्तर बंद हो गया उस दौरान विनेश ने खेती में एक छोटा प्रयोग किया। जिसकी बदौलत आज उनकी एक अलग पहचान बन गई। वह कोरोना के दौरान जब वर्क फॉर होम वाली ड्यूटी करते तो कुछ वक्त खाली बैठते इसी दौरान उन्होंने खेती में प्रयोग किया। -Cucumber cultivation
पहली कमाई 18 लाख रुपए
आगे उन्होंने पॉलीहाउस का भी निर्माण किया और खीरे की बुआई की। नवंबर के अंत तक उनके फॉर्म में 70 टन खीरे का उत्पादन हुआ। उन्होंने अपने खीरे की खेती से लगभग 18 लाख रुपए कमाए सारे चीज की लागत को काटते हुए उन्हें 9 लाख रुपए का लाभ हुआ। वह बताते हैं कि मैंने यह टारगेट रखा है कि मैं अगली बुआई में 25 लाख रुपए कमा लूंगा। -Cucumber cultivation
यह भी पढ़ें:-भारत की ये 7 जगहें खुबसूरती के साथ-साथ हैं रहस्यमयी और जादुई, देखिए अद्भूत तस्वीरें
ऐसे करें खेती
वह बताते हैं कि खीरे की खेती हम पूरे वर्ष कर सकते हैं इसका मार्केट में हमेशा ही डिमांड रहता है। अगर हम इसके प्रोडक्शन की बात करें तो यह साल में तीन बार हमें फल देता है। एक बार की लागत के बाद आप इससे अच्छा खासा पैसा हर बार कमा सकते हैं। खेती के दौरान आपके खेत में सिंचाई की कमी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने अपने खेत में पानी की सुविधा रखी है जहां वह बारिश के पानी को एकत्रित करते हैं और फिर उसका उपयोग खेती के लिए किया जाता है। -Cucumber cultivation