बुलेट लगभग हर युवा की पहली पसंद है। यूं कहें तो हर कोई बुलेट की सवारी करना चाहता है। बुलेट के लुक की बात करें या फिर उसकी धौंस जमाती हुई आवाज या फिर फीचर्स की तो हर कुछ काबिल-ए-तारीफ है। शानदार, जानदार, और जबरदस्त यह दोपहिया वाहन मानों लोगों को एक नया लुक देता है।
बुलेट की फीचर्स की बात की जाए तो वह अपनी जगह बेहतरीन है ही लेकिन इसकी कीमत इतनी है कि हर कोई इसे खरीद या मेंटेन नहीं कर सकता। कीमत की बात करें तो क्या आपको पता है कि बुलेट की शुरुआती दौर की कीमत कितनी थी ? जब यह नई-नई आई थी तो उसे खरीदने के लिए लोगों को कितनी कीमत चुकानी होती थी ? आज हम आपको इस लेख में बुलेट से जुड़ी ऐसी बात बताएंगे कि आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-घर पर आसानी से उगा सकते हैं अदरक का पौधा, जानिए गमले में अदरक उगाने की विधि
बुलेट बाइक का बिल हुआ वायरल
Royalenfield के अधिकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुलेट बाइक का बिल साझा किया गया है। यह बिल 23 जनवरी 1986 का है जिसमें दिखाया गया है कि बुलेट 350सीसी की कीमत मात्र 18700 रुपए है। यह कीमत 36 साल पहले की है जो झारखंड के कोठारी मार्केट में डीलर का काम करने वाले एक व्यक्ति ने इस बुलेट बाइक को खरीदा था। उस बुलेट का बिल आज सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। इस बिल को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।
लोगों को नहीं हो रहा यकीन
इंस्टाग्राम पर बुलेट बाइक का बिल शेयर करते ही जब लोगों ने देखा तो उन्हें इसकी कीमत देखकर यकीन नहीं हो रहा था। लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बता रहे हैं कि साल 1986 में भी बुलेट बाइक के लोग काफी दीवाने थे। उस समय लोगों की इनकम ज्यादा ना होने पर भी लोग इस बुलेट बाइक को चलाना काफी पसंद करते थे। जिस तरह से आज बुलेट बाइक को पसंद किया जाता है ठीक उसी प्रकार उस समय लोग भी इस बाइक को काफी पसंद करते थे।
आज के बुलेट की कीमत की बात करें या फिर उसके कई पार्ट्स की बात करें तो सभी महंगे हैं। आज बुलेट का साइलेंसर जो कि पटाखे सरीखा आवाज करता है उसकी जितनी कीमत है उतना में उस समय पूरी बुलेट बाइक ही खरीदी जा सकती थी। इस बात को मानने में कोई गुरेज नहीं है कि बुलेट पुराने जमाने में भी लोगों की पसंद थी।