और तस्वीर लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर मानवता की कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने निकलकर आई है जिसे देखने वाले हर किसी ने प्रशंशा की है।
दरअसल, सोशल मीडिया (Viral photo on social media) पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि एक महिला ने रिक्शाचालक को धूप से बचाने के लिए उसके सिर पर छाता से छा व दे रही है। यह तस्वीर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर के काला आम चौराहा की है।
वायरल तस्वीर को दैनिक जागरण के पत्रकार हितेश गुप्ता ने कैप्चर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि तेज धूप में एक महिला रिक्शा पर बैठकर कहीं जा रही है। यात्रा के दौरान महिला ने देखा कि रिक्शा चालक को तेज धूप लग रही है तो महिला ने तुरंत छात्रा खोलकर उसके सिर पर छाव कर दिया। इससे रिक्शाचालक को तेज धूप से राहत मिल गई।
यह भी पढ़ें:- युवक ने घर बैठे बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में देती है 30 किमी का रेंज: IND EV1
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल तस्वीर (Viral Photo) में दिखाई दे रही महिला का हुमा है और पेशे से शिक्षिका है। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद हुमा घर लौट रही थीं उसी दौरान ये वाकया हुआ। इस तस्वीर को लोग सांप्रदायिक सौहार्द से जोड़कर भी देख रहे हैं क्योंकि हुमा मुस्लिम जाति की हैं और रिक्शाचालक हिंदू धर्म का है।
पत्रकार द्वारा फोटो शेयर करने के बाद यह तस्वीर वायरल हो गई और कई बड़े लोगों ने भी इस तस्वीर को शेयर किया। तस्वीर में दिख रही महिला द्वारा किए गए कार्य की हर जगह प्रशंशा हो रही है और लोग इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।