गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है जिसके साथ ही चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं भी काफी तेज बह रही है। ऐसे में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे तेज गर्मी की वजह से प्यास लगना। हालांकि, लोग अपने घर से पानी की बोतल साथ लेकर निकलते हैं लेकिन पानी खत्म होने के बाद उसकी फिर से व्यव्स्था नहीं हो पाती है।
ऐसे में एक ऑटोवाले ने अपने यात्रियों के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। चलिए जानते हैं उस ऑटोवाले के अनोखी पहल के बारें में-
ऑटोचालक अपने यात्रियों को मुफ्त में दे रहा है पानी
आमतौर पर ऑटोचालक का ऊद्देश्य यात्री को उसके गंतव्य तक पहुंचाना होता है लेकिन महाराष्ट्र के एक ऑटोचालक ने यात्री को गन्तव्य तक पहुंचाने के साथ-साथ गर्मी का भी ख्याल रखता है। उसने गर्मी में लोगों की भूख-प्यास का ख्याल रखने के लिए अपने ऑटो में मुफ्त में पानी और बिस्किट रखता है।
Gesture Matters ☺️
— NANDINI IYER (@123_nandini) April 3, 2023
Mumbai autowala giving free water . It’s immensely satisfying to see. #SpreadKindness ✌🏼 pic.twitter.com/M2nVrLPJQg
ऑटो में पानी और बिस्किट रखने की वजह यह है कि यदि कोई यात्री चिलचिलाती धूप में भूखा-प्यासा है तो उससे अपनी भूख और प्यास बुझा सके। ऑटो रिक्शा चालक द्वारा इस नेक पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- मजदूरों ने जुगाड़ का इस्तेमाल करके सीमेंट सीट को पहुंचाया ऊपर, वीडियो देखे लोगों के पसीने छुट रहे: Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
लोगों को मुफ्त में पानी और बिस्किट देने वाले ऑटोचालक की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि, भावना मायने रखती है। मुम्बई का ऑटोचालक मुफ्त में पानी और बिस्किट दे रहा है जिसे देखकर काफी सुकून का अनुभव हुआ।
ऑटोवाले के इस तस्वीर को बड़ी संख्या में लाइक्स और व्युज मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। सभी ऑटोचालक के इस दिलेरी की प्रशंशा कर रहे हैं।