गार्डनिंग (Gardening) के शौकीन लोग जहां रहते हैं वहीं गार्डन बना देते हैं या यूं कहें तो उनके घर में बर्तन से अधिक पौधों के गमले होते हैं। गार्डनिंग के शौक को पूरा करने के लिए लोग अपने घर के बगीचे, छत, बालकनी आदि सभी जगहों पर रंग-बिरंगे फूलों के पौधों से सजा देते हैं।
कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर भी गार्डनिंग की तस्वीरें देखने को मिलती है जिसे देखकर दिल भी बाग-बाग हो जाता है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी खुबसूरती नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।
वायरल हो रही हैं सिविल सर्वेंट के घर के गार्डन की तस्वीरें
दरअसल, सोशल मीडिया एक घर की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसके बाहर गार्डन में अनेकों रंग-बिरंगे फूल खिले हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घर एक सिविल सर्वेंट का है, जो उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित है। सिविल सर्वेंट अनंत का घर देखने में इतना आकर्षक दिख रहा है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- इस तरह उगाएं काला गुलाब, अपने गार्डन को दें आकर्षक लुक: तरीका जानें
IRAS अधिकारी ने शेयर की तस्वीरें
घर के गार्डन की खुबसूरत तस्वीरों को अनंत रूपनगुड़ी (Ananth Rupanagudi) नामक IRAS अधिकारी ने शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ये घर जूनियर कलिग के घर के गार्डेन की है जो उनके गार्डनिंग के शौक, फूलों के प्रति प्यार और सेंस ऑफ़ कॉलर्स को दर्शाता है। उनके घर के गार्डेन में इसी तरह प्रतिवर्ष फूल खिलते हैं जो देखने में बेहद लुभावना प्रतीत होते हैं।
लोग कर रहे हैं गार्डेन की तारीफ
IRAS अधिकारी अनंत रुपनगुड़ी ने अपने जूनियर कलिग के घर के गार्डेन की कुल 12 तस्वीरें शेयर की है जिसमें तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल नजर आ रहे हैं। गार्डेन की इन तस्वीरों से सभी के मन को मोहित कर लिया। अधिकारी के इस ट्विट पर अनेकों लोग लाइक्स एंव कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे अमृत उद्यान बताया है तो वहीं एक अन्य ने इसे गार्डन के लिए अधिकारी को सलाम किया है।