Wednesday, December 13, 2023

नहर के पानी से झारखंड का यह लड़का पैदा करता है बिजली, इस बिजली से घर और मंदिर तक बिजली पहुंचती है

एक पुरानी कहावत है! “आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है”। यह बात झारखंड के एक युवक पर सटीक बैठती है। झारखंड (Jharakhand) के एक गांव में बिजली की कटौती को देख युवक ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया है, जो काबिलेतारीफ है। युवक ने एक नहर में ही Electricity Plant बना दिया है और अब उसी से बिजली पैदा करते हैं।

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या का समाधान नही मिल पाता है। दावे के अनुसार सभी जगह सरकार ने बिजली (Electricity) मुहैया कराने का काम किया है, लेकिन इसका कितना लाभ मिलता है यह बात बताने की जरूरत नही है।

वीडियो देखें

यह भी पढ़ें :- Flying Junction : भारत में बनने जा रहा एशिया का पहला फ्लाइंग जंक्शन, 5 दिशाओं से दौड़ेंगी ट्रेनें

कौन है यह युवक

वीडियो में दिखने वाला युवक झारखंड के बयांग गांव का रहने वाला है। जब गांव की बिजली कटौती की समस्या को इन्होंने देखा और समझा तब इन्होंने कुछ नया करने का निश्चय किया। सरकार और व्यवस्था से नाराज युवक ने खुद की तकनीक से एक ऐसा मॉडल बना दिया जिसमे गांव की नहर से ही बिजली की आपूर्ति की जा सके।

Jharkhand youth generates electricity in river water
नहर में बनाया बिजली पैदा करने की मशीन

Electrical Project में कुल खर्च

Times of Ayodhya को इंटरव्यू देते समय युवक ने बताया कि इस तकनीक को विकसित करने में अभी तक 3 लाख रुपये का खर्च आया है, और वह फिलहाल 5KV तक बिजली पैदा करते हैं। इस बिजली को अभी वह चौक चौराहा और मंदिर में इस्तेमाल करते हैं। आगे की बात करते हुए इन्होंने बताया कि, वह इस Project को और बड़ा करना चाहते हैं जिससे गांव में हर घर मे बिजली की आपूर्ति पूरी की जा सके।

यह एक अनोखा प्रयास है, और भारत मे इस तरह के टैलेंट अक्सर देखने को मिलते हैं। The Logically की तरफ से हम इस Innovation को सलाम करते हैं।