Sunday, December 10, 2023

Viral Tweets: इस तस्वीर को Share कर आनन्द महिन्द्रा ने कही थी बड़ी बात, तारीफ में उन्होंने कहा था कि…

नए लोगों को प्रोत्साहित करना हो तो Anand Mahindra से सीखनी चाहिए। आए दिन वह कोई न कोई ऐसी घटना Share करते हैं जिसे देखने के बाद पूरे देश को सीख मिलती है

अपने इसी अंदाज के कारण आनन्द महिन्द्रा आज Social Media पर बहुत सक्रिय और लोगों के नज़र में खासा प्रभावित दिखते हैं। आनन्द महिन्द्रा द्वारा शेयर किया हुआ Tweet रातोंरात Viral हो जाता है और उसकी चर्चा इंटरनेट पर होने लगती है

आज हम देखेंगे आनन्द महिन्द्रा द्वारा शेयर किए हुए कुछ Viral Tweets जिसे लोगों ने खूब सराहा और जरूरतमंद को मदद भी मिली।

दिसम्बर 2021 में शेयर किया गया एक ट्वीट

ठेले पर एक पिता अपने बच्चे को बैठाकर कहीं ले जा रहा है और बच्चा वहीं बैठकर पढ़ रहा है। इस tweet को Share करते हुए Anand Mahindra कहते हैं कि- यह उनकी 2021 की सबसे प्रिय तस्वीर है जिसमें परिश्रम, प्रेरणा और उम्मीद का समागम दिखता है

आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है कि Twitter पर आनन्द महिन्द्रा के 90 लाख से भी अधिक Followers हैं जो उन्हें फ़ॉलो करते हैं।

हाल ही में आनन्द महिन्द्रा ने हिमालय का एक अप्रतिम Video शेयर किया है जिसमें Mount everest की 360° View दिख रही है।

यह भी पढ़ें :- बाइक पर ऐसी सवारी नही देखे होंगे, इस जुगाड़ को देख Anand Mahindra ने कही यह बात

इस वीडियो को साझा करते हुए महिन्द्रा ने कहा कि- अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना है तो खुद को हिमालय के ऊपर समझकर दुनिया को देखने की कोशिश करो, इससे ज़िन्दगी के कठिन फैसलों को लेने में मदद मिलेगी।

Anand mahindra share tweets on Mount Everest

आपको यह जानकर आश्चर्य नही होना चाहिए कि आनन्द महिन्द्रा केवल Social Media पर एक्टिव ही नही रहते हैं बल्कि वह लोगों की मदद भी खूब करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

अपने वादे के अनुसार Anand Mahindra ने गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा को XUV 700 गिफ्ट किया था। आपको बता दें कि अवनी लेखरा वही लड़की हैं जिन्होंने Para olympic में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाए थे।

केवल इतना ही नही, Anand Mahindra का निगाह उन लोगों को भी ढूंढ लेता है जिनमे काबिलियत होती है। देसी जुगाड़ से एक गाड़ी बनाने वाले व्यक्ति को आनन्द महिन्द्रा ने बोलेरो देने का वादा कर दिया और उसे पूरा भी किए।

इसके अलावा ऐसे आनेको कार्य हैं जिसे महिन्द्रा के कारण पहचान मिली और उन्हें मदद भी मिला। सकारात्मकता का प्रसार करने के लिए The Logically की तरफ से हम Anand Mahindra को धन्यवाद कहते हैं।