सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर रोज नई खबरें वायरल होती रहती हैं। कुछ खबरें अफवाह होती हैं, तो कुछ सच और कुछ ऐसी भी जिन्हें हम अपने जीवन में अपना सकें। वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो काफी आकर्षक है और ये काफी वायरल भी हुआ है। ये तस्वीर एक बैलगाड़ी की है लेकिन यह जरा हटके है क्योंकि ये बैलगाड़ी देखने और काम करने दोनों में बेहद फायदेमंद है।
एक कृषि प्रधान देश होने के कारण हमारे देश में 50% से अधिक लोगों की आजीविका खेती से हीं चलती है। पहले इतने साधन नहीं थे जिस कारण लोग खेतों की जुताई और समान के आयात-निर्यात के लिए बैलों का उपयोग करते थे। लेकिन आज काफी बदलाव हो चुका है और सभी कामों के लिए तरह-तरह के मशीनों का उपयोग हो रहा है। हालांकि आज भी कुछ लोग जुताई के लिए तो नहीं बल्कि समान ढोने के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। ये तस्वीर भी इस बैलगाड़ी से ही जुड़ी हुई है परंतु ये बैलगाड़ी अन्य बैलगाड़ी के तरह नहीं बल्कि उन सबसे हटके है।
बैलगाड़ी की तस्वीर
इस तस्वीर में आप यह देख सकते हैं कि इस बैलगाड़ी में आगे की तरफ एक पहिया लगाया गया है ताकि इससे बैलों को मदद मिले और उन पर भार कम हो। लोग इस तस्वीर की काफी सराहना कर रहे हैं और यह तस्वीर को वायरल हो रहा है। यह तस्वीर एक आईएएस ऑफिसर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह आए दिन कुछ-ना-कुछ ऐसी तस्वीर और वीडियो शेयर कर ही देते हैं जिससे लोगों को कुछ-ना-कुछ सीखने को मिले या फिर उनकी यादें ताजा हो। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने एक ही छतरी में एडजस्ट हुए स्कूल के बच्चों की वीडियो शेयर की थी जो लोगों को काफी पसंद भी आई थी। फिर उसके बाद यह बैलगाड़ी की तस्वीर जो लोगों काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
बैलों का लोड कम करने के लिए बैलगाड़ी पर लगाया गया रोलिंग स्पोर्ट.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 14, 2022
फ़ोटो: साभार pic.twitter.com/icjwYkd0Ko
आईएएस अवनीश शरण शेयर किया तस्वीर
तस्वीर को शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में यह लाइन लिखा कि “बैलों का लोड कम करने के लिए बैलगाड़ी पर लगाया गया रोलिंग स्पॉट।” यह कार्य बेहद उपयोगी है और इससे यह समझ में आ रहा है कि बैल का मालिक अपने पशुओं से काफी प्रेम करता है और वह चाहता है कि उन्हें ज्यादा कष्ट ना हो।
लोगों दिया अलग-अलग प्रतिक्रिया
इस पर यूजर अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है, यही मानवता है। तो वहीं अन्य यूजर ने यह लिखा कि जानवरों को भी आराम की आवश्यकता होती है। अभी तक इस तस्वीर को लगभग 36 हजार से भी अधिक लोगों ने पसंद किया और लोग अलग-अलग प्रकार का रिएक्शन दे रहे हैं।
ये तस्वीर ये दर्शाता है कि किस तरह आज के युग में भी ऐसे लोग हैं जो पशुओं से बहुत प्रेम करते हैं और उन्हें थोड़े आराम दिलाने के लिए तरह-तरह इनोवेशन करते हैं। साथ ही वह अन्य लोगों को ये संदेश देते हैं कि आखिर पशुओं में भी जान है इसलिए हमें इनकी तकलीफ को समझना चाहिए।