आमतौर पर माना जाता है कि एक उम्र के बाद इन्सान को आराम करने की जरुरत होती है लेकिन कई सारे लोगो ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि हर किसी का शरीर एक जैसा ही हो और उनके शरीर में युवा लोगों की तरह फुर्ती और जोश नहीं होता है। वहीं इससे अलग कुछ लोग बुढ़ापे की उम्र में भी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे लगता है कि उम्र महज एक संख्या है।
उपर्युक्त बात को एक बार फिर से एक वायरल वीडियो ने सही साबित कर दिखाया है। वायरल वीडियो में एक 67 वर्षीय महिला ने साड़ी पहनकर रस्सी के ऊपर साइक्लिंग करके सबको चौका दिया है। चलिए जानते हैं इस वायरल खबर के बारें में विस्तार से-
67 वर्ष की उम्र में महिला ने साड़ी पहनकर रस्सी पर किया साइक्लिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला पीले रंग साड़ी पहनकर रस्सी पर साइकिल चलाते नजर आ रही है। हालांकि, इस करतब को करने के लिए महिला ने सुरक्षा के सभी उपकरण का इस्तेमाल किया है उसके बाद ही रस्सी पर साइक्लिंग की है। इस करतब को जमीन से काफी उँचाई पर दिखाया गया है जिसे देखकर सभी दांतो तले उँगली दबा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- मजदूर पिता के बेटे ने अपनी मेहनत से JEE Mains की परीक्षा में हासिल किया 100% अंक, सॉफ़्टवेयर इन्जीनियर बनने का है सपना: प्रेरणा
वायरल हो रहा है वीडियो
बुजुर्ग महिला द्वारा रस्सी पर साइकिल चलाने के इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि, मुझे डर नहीं है बेटा, मैं साइकिल चला लूंगी। बस तुम मेरे साथ आओ। उम्र के इस पड़ाव में इस महिला की इच्छा पूरी हुई। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
80 वर्ष की उम्र में महिला ने किया पैराग्लाईडिंग
हालांकि, उम्र के इस पड़ाव में ऐसा यह पहला करतब नहीं है। इससे पहले भी कई लोग अलग-अलग करतब दिखा चुके हैं जिनमें से एक महिला ने 80 वर्ष की उम्र में पैराग्लाईडिंग किया था। ऐसा करके उस महिला ने सिद्ध कर दिया कि यदि इन्सान के अंदर कुछ करने का जोश और जज्बा हो तो किसी भी उम्र में कुछ भी किया जा सकता है।
इस महिला के वीडियो को उनकी पोती ने शेयर किया था। वीडियो साझा करने के दौरान यह जानकारी भी दी गई थी कि सात वर्ष पहले उनकी दादी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी हैं।