हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यहां आए दिन अक्सर कुछ ऐसा कारनामा देखने को मिलता है जिसे देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा लेते हैं। जुगाडू लोग अपने जुगाड़ और क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करके हमेशा कुछ नया और अनोखा कारनामा दुनिया के सामने पेश करते हैं।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया (Social Media) जहां हमेशा कुछ न कुछ वायरल होने की खबरें सामने निकलकर आती है, एक और वीडियो फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर हर कोई इन्सान के टैलेंट की तारीफ कर रहा है।
शख्स ने ऑटोरिक्शा को आलिशान कार में किया तब्दील
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति ने ऑटो में जुगाड़ लगाकर उसे एक आलिशान कार में तब्दील कर दिया है। ऑटोरिक्शा को सुन्दर कार में बदलने के लिए शख्स ने ऑटो के छत को हटा दिया है जिससे कार का लुक देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा उसे और अधिक सुन्दर बनाने के लिए उसमें बेहतरीन डिजाइन और लुक वाले सीटों का इस्तेमाल किया गया है।
If Vijay Mallya had to design a low cost 3 wheeler taxi @NaikAvishkar pic.twitter.com/q3pTGEV6xL
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
यह भी पढ़ें:- पंजाब के इस किसान ने शुरू की स्ट्रॉबेरी की खेती, अन्य किसान भी हो रहे प्रेरित
मिल चुका है कई हजार लाइक्स
ऑटोरिक्शा को कार में तब्दील करने के वीडियो को मशहूर बिजनेसमैन में शुमार हर्श गोयंका (Businessman Harsh Goenka) ने शेयर किया है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने इस जुगाडू वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं जबकी सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं।
Imagination and implementation don’t have any limits….
— SK (@sayyed710) February 4, 2023
This is looking nice & quite royal. We Indians are best & admirable in giving better shapes to many things.
— Anil Seth (@AnilSet11541728) February 4, 2023
लोग कर रहे हैं जुगाड़ की तारीफ
वायरल वीडियो (Viral Video) पर यूजर अपनी-अपनी राय भी व्यक्ति कर रहे हैं। एक यूजर ने इस जुगाड़ वीडियो पर लिखा है कि, कल्पना और कार्यान्वयन की कोई सीमा नहीं होती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हम भारतीय चीजों को बेहतर आकार देने का अनोखा हुनर रखते हैं। इसी तरह युजर्स इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं।