Home Inviduals

आर्टिस्ट की हैरतअंगेज कलाकारी, बैल्कबोर्ड पर लिखी ताजमहल की स्पेलिंग से बना दिया ताजमहल: Viral Video

Viral video of a artist who draw Taj Mahal monument from spelling on blackboard

हमारे देश में कलाकारों की कमी नहीं है, यहां अनेकों ऐसे कलाकार मौजूद हैं जो अपनी कला से लोगों का मन बदल सकते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा रहे हैं। इतना ही नहीं शख्स की कला ने यह साबित कर दिया कि हुनर बोलता है और यह न तो पैसे का मोहताज होता है और न ही पॉवर का।

आर्टिस्ट ने ताजमहल की स्पेलिंग से बना दिया स्केच

इंस्टाग्राम यूजर और आर्टिस्ट अकदेव ने एक वीडियो साझा किया है जिसे देखकर हर कोई दांतो तले उंगली दबा रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा है और उस बैल्कबोर्ड पर ताजमहल का स्पेलिंग लिखा हुआ है। आप देखेंगे कि उस शख्स ने ताजमहल के स्पेलिंग में मौजूद लेटर से ही ताजमहल का पूरा चित्र उकेर देता है।

यह भी पढ़ें:-एक ऐसा डॉक्टर जो महज 20 रुपये में करता है मरीजों का इलाज, अब पद्मश्री पुरस्कार से किया गया सम्मानित

वीडियो को मिल चुका है ढाई लाख व्युज

कलाकार की कलाकारी के वायरल वीडियो (Viral Video) को 17 जनवरी को शेयर किया गया जिसे ढाई मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 25 लाख लाइक्स मिल चुका है। आर्टिस्ट के इस हैरतअंगेज हुनर को देखकर जहां लोग मंत्रमुग्ध हो गए वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसी कलाकारी पहले कभी नहीं देखीं। इसी तरह अन्य युजर्स भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

मां सरस्वती की स्पेलिंग से बनाया देवी का चित्र

इस हुनरबाज आर्टिस्ट के टैलेंट का कोई जवाब नहीं है। इस कलाकार ने सिर्फ ताजमहल ही नहीं बल्कि मां सरस्वती के स्पेलिंग से भी देवी की मूर्ति बना दिया। आर्टिस्ट के इस वीडियो में भी आप देखेंगे कि शख्स ब्लैकबोर्ड के सामने सरस्वती की स्पेलिंग से मूर्ती बना देता है। इतना ही नहीं ARMY वर्ड से भी इस आर्टिस्ट ने जवानों का चित्र उकेर दिया।

आमतौर पर जहां लोग कागज और कैनवास पर पेंटिंग और स्केच बनाते हैं वहीं इस कलाकार ने इंग्लिश स्पेलिंग से खुबसूरत स्केच बना दिया है। वास्तव में इस कलाकार की प्रतिभा काबिले तारीफ है। The Logically इस कलाकार की कलाकारी की प्रशंशा करता है।

Exit mobile version