Sunday, December 10, 2023

सङक किनारे धूप में अमरूद बेच रही दादी को एक शख्स ने की मदद, लोग हो रहे भावुक

जब हमारे लाइफ में हर चीज़ ठीक होगा तो हमारे हज़ारों साथी होंगे। लेकिन अगर कोई दुःख आ जाए तो लोग हमसे मुंह छिपाने लगते हैं। हालांकि हमारे यहां ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी बात से दुःखी को तसल्ली देते हैं और कुछ ऐसा कार्य कर देते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिल जाती है। आज के इस लेख द्वारा हम आपको ऐसे शख़्स से रू-ब-रू कराएंगे जिन्होंने सड़क पर अमरूद बेचती दादी की मदद की। उस दादी ने भी बहुत खुशी से उन्हें आशीर्वाद दिया।

जैसा कि हम सभी ये जानते हैं कि सोशल मीडिया हर चीज के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो लोगों के दिल को छू रहा है। लोग उस दरियादिली इंसान की खूब सराहना कर रहे हैं और लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें:-Le Bonnotte: ये है विश्व का सबसे महंगा आलू, एक किलों की कीमत है 50 हजार रुपये

सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में आप यह देख सकते हैं कि एक दादी मां हाईवे किनारे बैठ हुई है और अपने कुत्ते के साथ अमरुद बेच रही है। इसी वक्त एक शख़्स आकर अमरुद का दाम पूछता है तब दादी उसे बताती है कि 20 रुपए प्रति किलोग्राम है। फिर वह पूछता है कि अगर मैं आपका सारा अमरूद लूं तो ये कितने रुपए का होगा तो दादी माँ 50 रुपए कहती है। ये शख़्स 100 रुपए देकर सारा अमरूद खरीद लेता है जिससे दादी उसे खूब आशीर्वाद देती हैं।

कैप्शन में लिखी दिल चुने वाली बात

ये वीडियो @brajeshabnews नामक ट्विटर पड़ पोस्ट हुआ है। कैप्शन में लिखा गया है, “सहृदयता हो तो ऐसी”। ये वीडियो तथा लिखी गई लाइन हर किसी को बेहद पसंद आ रही है और लोगों का दिल छू रहा है। इस वीडियो में आप ये देख सकते हैं कि वह शख़्स अमरूद की कीमत पूछकर 100 रुपए देता है और दादी मां से अमरूद लेता भी नहीं है। यह देखकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं और उस शख्स की खूब सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-एक कमरे में बटेर पालन कर यह युवक लाखों रुपये कमाता है: वीडियो देखें