हमारे देश में होनहार लोगों की कोई कमी नहीं है यहां एक से बढ़कर एक लोग मौजूद हैं जो अपने जुगाड़ से अलग-अलग कारनामे करते हैं। जुगाड़ का अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है जिसे देखकर लोग दांतों तले उँगली दबा लेते हैं। इसी बीच एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए जुगाड़ से कूलर का आविष्कार कर दिया है।
प्लास्टिक ड्रम से युवक ने बना दिया कूलर
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे जुगाड़ के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके प्लास्टिक ड्रम से कूलर बना दिया है। ऐसा करके युवक ने प्लास्टिक ड्रम का भी बखूबी प्रयोग करके दिखा दिया है।
शख्स ने प्लास्टिक ड्रम को कूलर में तब्दील करने के लिए ड्रम को काटा है ताकि उसमें पंखा लगाया जा सके। इतना ही नहीं ड्रम को पूरी तरह कूलर में तब्दील करने के लिए हवा देने और भीतर पानी डालने के लिए अलग-अलग मोटर का इस्तेमाल किया है जिससे वह चिलचिलाती गर्मी में ठंडी हवा दे सके और उसमें पानी डाला जा सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्लास्टिक ड्रम से बना कूलर का वीडियो
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे देखने पर ड्रम से बना कूलर बिल्कुल वास्तविक कूलर जैसा प्रतीत होता है। प्लास्टिक ड्रम से बना कूलर का वायरल वीडियो लोगों जी काफी पसंद आ रहा है और वे इस कारनामे को कर दिखाने वाले युवक के दिमाग की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो (Viral Video of Jugaad) को लाइक करने के साथ-साथ यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह सिर्फ भारत में ही सम्भव है तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है यह जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए।