Sunday, December 10, 2023

इस शख्स ने टूटे पेड़ से बना दिया बाइक, लोगों ने कहा पतंजली बाइक: Viral Video

जुगाड़ टेक्नोलॉज़ी का इस्तेमाल करके मनुष्य कई कार्यों को आसान बना देता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यदि इन्सान के पास संसाधन कम और शौक बड़े हों तो वहां जुगाड़ टेक्नोलॉज़ी बहुत काम का होता है। जुगाड़ टेक्नोलॉज़ी का कई उदाहरण आप सभी देखा या सुना होगा। एक बार से एक शख्स ने अपने जुगाड़ से कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर सभी अचंभित हैं। वहीं कुछ लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ-न-कुछ वायरल होते रहता है और इसी बीच एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ तकनिक (Jugaad Technology) का प्रयोग करके टूटे पेड़ को बिना काटे या चीरे ही मोटरसाइकिल बना दिया है जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

टूटे पेड़ से शख्स ने बना दिया बाइक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बाइक के शौक को पूरा करने के लिए टूटे पेड़ का इस्तेमाल किया है। उस शख्स ने पेड़ को काटा और चीरे बिना ही बहुत आसान तरीके से उससे पहिये और हैंडल को फिट किया। इस तरह उसने कम मेहनत करके ही जुगाड़ से मोटरसाइकिल बना दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने पेड़ को पहले अपने साइकिल से जोड़ा। उसके बाद पहिए और साइकिल के बीच लकड़ी फिट किया और फिर एक गियर फिट करके मोटरसाइकिल बना दिया।

यह भी पढ़ें:- श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक देश बना भारत, आगे बनने वाला है रिकॉर्ड, ये है पूरा प्लान

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। टूटे पेड़ से बाइक बनाने के वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान-परेशान हैं क्योंकि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर शख्स ने पेड़ को बिना काटे बाइक कैसे बना दिया। शख्स ने मेटल के जगह पर उबड़-खाबड़ लकड़ी का प्रयोग किया है। इस जुगाड़ को देखकर कई यूजर ने सवाल खड़े किए हैं। कुछ लोग डिजाइन को लेकर प्रश्न खड़े कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इसमें ब्रेक कैसे फिट होगी।

मिल चुका है 3 मिलियन व्यूज

वायरल वीडियो (Viral Video) को Nujmolhussein नामक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है जिसे अभी तक 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं दो लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इसपर कई यूजर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा है इस जुगाडू बाइक को पतंजली बाइक बताया है। इसी तरह इस वायरल वीडियो पर लोग फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं।