Home Inspiration

गर्मी से बेसुध होकर जमीन पर गिरी चिड़िया को पानी पिलाकर शख्स ने बचाई जान, लोग इंसानियत की कर रहे हैं तारीफ

Viral video of a man who saved the life of bird

कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और लोगों को उनकी इंसानियत ही उन्हें दूसरों से अलग और बेहतर बनाती है। सोशल मीडिया पर भी दया भाव और इंसानियत की वीडियो वायरल होती रहती है। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है।

शख्स ने बचाई बेसुध पड़ी चिड़िया की जान

दरअसल, कड़कड़ाती गर्मी में चाहे वह मनुष्य हो या जानवर प्यास से सभी तिलमिला उठते हैं और पानी नहीं मिलने पर बेसुध होने सी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कुछ ऐसा ही एक गौरैया चिड़िया के साथ हुआ। जी हां, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तपतपाती गर्मी मे एक गौरैया चिड़िया जमीन पर गिरी हुई है।

बेजुबान की इस स्थिति को देखकर एक शख्स उसके ऊपर ठंडा पानी डालता है ऐसे में कुछ ही समय में चिड़िया के शरीर में हलचल होने लगती है और उठ जाती है। उसके बाद शख्स उसे बोतल से पानी पिलाता है जिससे चिड़िया की जान में जान आती है।

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स की इंसानियत देखकर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है, “जान बचाने के लिए धन्यवाद”। अभी तक इस वीडियो को कई हजार व्युज और लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कई यूजर्स इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।

Exit mobile version