मोर (Peacock) को भारत का राष्ट्रीय पक्षी कहा जाता है, जिसकी खुबसूरती लोगों का मन मोह लेती है। यह अपने रंग, रुप और पंखों के वजह से देखने में काफी मनभावन लगता है साथ ही बारिश के मौसम में इसका नृत्य और भी अधिक आकर्षक होता है। लेकिन यह खुबसूरत होने के साथ-साथ काफी आक्रामक प्रवृति का भी होता है। ऐसे में यदि कोई इसके नजदीक जाता है या बेवजह इसके साथ छेड़छाड़ करता है यह उसपर बहुत ही भयानक पलटवार करता है।
हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सामने निकलकर आई है जिसमें एक शख्स द्वारा मोरनी के अंडे चोरी करने की कोशिश किया जा रहा है। उसी दौरान एक मोर वहां आकर उसपर आक्रमण करता है और वह शख्स नीचे गिर जाता है। मोरनी के अंडे चोरी करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मोर के आक्रामक प्रवृति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मोरनी के अंडे चोरी करते शख्स की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था जो देखते-देखते ही काफी वायरल हो गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सड़क किनारे मोरनी अपने घोंसलें में अपने अंडे को सेंक रही है। उसी दौरान एक व्यक्ति मोरनी के घोंसलें की ओर आता है और उसके अंडे चोरी करने की कोशिश करता है।
मोरनी के एक साथ बहुत सारे अंडे देखकर उस व्यक्ति की लालच बढ़ जाती है और वह अंडों को अपने हाथ में लेने लगता है। इसी बीच एक मोर आकर उस व्यक्ति को अपने पंजे से जोरदार किक मारता है। मोर के किक मारते ही वह शख्स अपना बैलेंस खो देता है और लुढकते हुए नीचे गिर जाता है। मोर का हमला इतना आक्रामक था कि उससे डरकर वह शख्स अंडे चोरी करने का ख्याल मन से मिटाकर वहां से भाग खड़ा होता है।
लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
मोरनी के अंडे चोरी करते शख्स का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी। कुछ यूजर्स इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं तो कुछ लोग शख्स द्वारा उठाए गए कदम की निन्दा कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर ने भी कहा कि मोरनी एक साथ ढेर सारी अंडे नहीं देती है। इसी तरह युजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।