हमारे समाज में ऐसे कई लोग हैं जो दूसरे के प्रति दया, करुणा और सहानूभूति का भाव रखते हैं और उनकी यही भावना उन्हें औरों से बेहतर बनाती है। दरियादिली का कुछ ऐसा वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी का दिल जीत रहा है।
टीवी सेल्समैन की दरियादिली का वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि, दो गरीब बच्चे एक शोरुम के बाहर से टीवी देख रहे हैं। उसी दौरान सेल्समैन की नजर उन बच्चों पर पड़ती है और वह उनकी फरमाइश का कार्टून लगा देता है। उसके बाद मनपसंद कार्टून देखकर बच्चे काफी खुश हो जाते हैं और कार्टून देखने लगते हैं।
सेल्समैन (Salesman) द्वारा ऐसा किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया और इस वीडियो पर लोगों का प्यार बरसने लगा। सभी सेल्समैन का दूसरों के प्रति करुणा और सहानूभूति देखकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Store incharge let’s homeless street kids choose what to watch on the display TV every evening. pic.twitter.com/ElOPGL61Fb
— Gautam Trivedi (@KaptanHindustan) January 5, 2023
यह भी पढ़ें:- सिर पर सामान रखकर शख्स ने बिना हैंडल पकड़े चलाई साइकिल, लोग कर रहे हैं Talent की तारीफ: Viral Video
वीडियो को मिल चुका है लाखों व्यूज
दया और करुणा का यह वीडियो महज 18 सेकेंड का है जिसे गौतम त्रिवेदी नामक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते समय उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, स्टोर इंचार आइए और बेघर स्ट्रीट किड्स को बताएं कि उन्हें हर शाम टेलिविजन के डिस्प्ले पर क्या देखना है।” देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अभी तक इसे 610k लोग देख चुके हैं जबकि इसे कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
Humanity empowers us to greets our life and our life should nt be self desired. Big thank you to salesman and Goutam u as well to capture such heart touching moments.
— Namami Misra (@namami_misra) January 8, 2023
When you spread love, you receive love.
— Enthusiastic Bread (@Okay___bye) January 8, 2023
When you spread hatred, you receive hatred.
यूजर्स कर रहे हैं टीवी सेल्समैन की तारीफ
टीवी सेल्समैन की दरियादिली के वायरल वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, हमारा जीवन स्वार्थी नहीं होना चाहिए, मानवता जीवन को अभिवादन करने की शक्ति प्रदान करती है। दिल को छू लेने वाले पल को कैद करने के लिए शुक्रिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, उसने जो आज देखा वह सबसे अच्छा था। इसी तरह सभी यूजर सेल्समैन की प्रशंसा कर रहे हैं।