Home Inspiring Women

बारात के स्वागत में पीठ पर बच्चे को बांधकर माथे पर लाईट ली हुई एक महिला का वीडियो हुआ वायरल

The video of a woman taking a lamp on her forehead while holding a child is going viral.

मां जिसके लिए अगर आप शब्द ढूंढे तो शब्द कम पड़ जाए। हर मुश्किल हालातों का सामना कर मां अपने बच्चे को ज़िंदगी की हर खुशियां देने के लिए त्तपर रहती है। खुद को मृत्य के मुंह से लाकर एक स्त्री मां बनती हैं और वही मां अपने बच्चों के लिए जान गवाने के लिए तैयार रहती है अगर उसके बच्चे इससे खुश हो।

जैसा कि हम आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोन को स्कॉल करने के दौरान कुछ ऐसी कहानी या वीडियो देख लेते हैं जो हमारे दिल को छू जाती है। साथ ही हमें ये एहसास भी कराती है कि जिंदगी में किसे महत्व देना है किसे नहीं??

आज सोशल मीडिया पर एक मां का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो काफी दुःखदाई होने के साथ दिल को छू वाला है। इस वीडियो में आप ये देखेंगे कि मां अपने बच्चे को पीठ में बांधकर बारात में लाइट पकड़े हुए है। मां ये काम इसलिए कर रही है ताकि उसका बच्चा खाली पेट ना रहे और इस काम से मिले पैसे से वह अपने बच्चे का पेट भर सके।

यह भी पढ़ें:-सर्दी के मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट है ये जगह, अलग हीं आनन्द की प्राप्ति होगी

मां के लिए नो वर्ड्स

इस वीडियो को सदक अफरीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इश्क कैप्शन में बहुत सुंदर लाइन लिखा गया है, “मजबूरी का नाम जिंदगी है नो वर्ड्स। आज जब बारात गुजरी तो यह नजारा देखकर मेरा दिल बैठ गया मां की जगह कोई भी नहीं ले सकता।”

लोग हुए भावुक

आप इस वीडियो में यह देख सकते हैं कि किस तरह बारात में लोग खुशियां मनाते हुए नाच रहे हैं। लेकिन उनकी बीच एक महिला अपने बच्चे को पेट पर बांधते हुए बरात की लाइट पकड़ी हुई है। इससे आपको यह समझ में आ रहा होगा कि आखिर यह महिला ऐसे क्यों है?? यह कोई महिला नहीं बल्कि एक मां है जो अपने बच्चे की परवरिश के लिए कुछ भी कर सकती है। आप इस महिला की बेबसी को देख कर भावुक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-B.Com Idliwala: नौकरी नहीं मिली तो ग्रेजुएट लड़के ने शुरु किया इडली-सांभर का बिजनेस, बाइक को बना दिया स्टॉल

69 हज़ार लोगों ने देखा

यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे
69000 लोगों ने देख लिया इसे 5000 लोगों ने लाइक भी किया है और यह काफी ज्यादा शेयर भी हुआ है। इस पर यूजर विभिन्न प्रकार की कमेंट कर रहे हैं। जैसे मजबूरी के मौसम में भी देना पड़ता है, कभी मजबूरी इतनी बढ़ती है कि लाचारी लगती है। इसपर यूजर के कमेंट्स की लाइन लगी है और कुछ इस मां को सलाम कर रहे हैं।

Exit mobile version