Home Lifestyle

बिहार के युवक ने बिहारियों पर सुनाई कविता, वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video of Bihari poem named Jaagir by sahil kumar from Nalanda Bihar

आमतौर पर देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में रहनेवाले लोगों के साथ एक अलग नाम जोड़ देते हैं। उदाहरण के तौर पर बंगाल में रहनेवालों को बंगाली, उत्तरप्रदेश में रहनेवाले को यूपी वाले भैया तो वहीं बिहार के निवासियों को बिहारी कहा जाता है। लेकीन इस उपनाम में बिहारी एक ऐसा शब्द है जो कुछ लोगों को गाली की तरह लगता है।

ऐसे में एक नवयुवक ने बिहारी (Bihari) पर एक ऐसी कविता बनाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों का प्यार पा रही है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं इस कविता और इसे लिखने वाले नवयुवक के बारें में-

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है जिसमें से कुछ लोगों का दिल जीत लेता है। इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी प्रशंशा चारों ओर हो रही है। दारअसल, बिहार (Bihar) के नालन्दा (Nalanda) जिले के रहनेवाले साहिल कुमार (Sahil Kumar) ने बिहारियों पर कविता सुनाई है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां सुने साहिल कुमार की बिहारियों पर कविता

यह भी पढ़ें:- छोटे स्तर पर की मछली पालन की शुरुआत, निरन्तर सफलता हासिल कर आज बने चुके हैं करोड़पति

साहिल ने कविता का शीर्षक जागीर (Jaagir) रखा है जिसमें बड़े ही बेहतरीन तरीके से बिहारी शब्द का अर्थ समझाया है। वीडियो में आप देखेंगे कि उन्होंने कविता की शुरूआत की है, देखो हम र को ड़ बोलते हैं लेकिन तुम इसे हमरी लाचारी मत समझना। बिहार के हैं लेकिन हमें बिहारी मत कहना क्योंकि समाज में फैला है ऐसा बदहाली कि बिहारी होना हो गया है गाली। इसी तरह उन्होंने अपनी कविता जारी रखी।

वीडियो में आप सुनेंगे कि साहिल (Sahil Kumar) ने अपनी कविता में बिहार के कुछ महान हस्तियों का भी जिक्र किया है। उनकी इस कविता के वीडियो को Unseen India नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अभी तक कई हजार व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स उनकी इस कविता की सराहना भी कर रहे हैं।

Exit mobile version