Home Inspiration

यह पति-पत्नी बोलने और सुनने में हैं असमर्थ लेकिन इनके हाथ की बनी पानी पूरी लोग लाइन लगाकर खाते हैं

Viral video of couple selling pani puri on road in Nashik

भगवान में हमें सही सलामत मानव जीवन देकर हम सभी पर उपकार किया है, परंतु क्या आपने कभी ये सोंचा है कि जो लोग बोल या सुन नहीं सकते, चल-फिर नहीं सकते वह अपना जीवन कैसे बिताते होंगे। हमें खुद को खुशनसीब समझना चाहिए जो हम परिपूर्ण हैं और इस संसार के सभी सुखों का लाभ उठा सकते हैं। लोगों से अपनी बात कहकर साझा कर सकते हैं परन्तु जो लोग दिव्यांग है उनका लाइफ इतना सरल नहीं है।

आज हम आपको ऐसे शख़्स के विषय में बताएंगे जो बोल और सुन नहीं सकते फिर भी वह किसी से सहायता नहीं लेते और अपने परिश्रम की बदौलत ठेला लगाकर पैसे कमाते हैं। ताकि उनकी आजीविका इस ठेले से चल सके और लोगों के सामने उन्हें हाथ ना फैलाना पड़े।

यह भी पढ़ें:-जानिए मनीष कश्यप का सम्पूर्ण जीवन परिचय, कितना कमाते हैं और कैसे इतना बड़ा पत्रकार बने: Manish Kashyap

सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो

कितना मुश्किल होता है ना दिव्यांग की लाइफ बिताना। परन्तु कुछ लोग अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर आगे बढ़ते हैं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणाप्रद बनते हैं। इस सोशल मीडिया के तहत किसी भी न्यूज को फैलने में मात्र कुछ ही सेकेंड का वक्त लगता है। यहां हर दिनों ऐसे कई वीडियो पोस्ट होते हैं जिससे कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है।

नासिक की सड़कों पर मिलता है ये पानीपुरी

इंस्ट्राग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जो बेहद सम्मानजनक है। इसे देखकर आपकी आंखें भर जाएंगी और आप दिव्यांगों को अधिक सम्मान भी करने लगेंगे। अगर हम पानी पुरी के विषय में बात करें तो यह सड़कों पर मिलने वाला का पानीपुरी काफी स्वादिष्ट लगता है। अगर आप भी पानी पुरी के शौकीन है और नासिक में रहते हैं तो यहां के सड़कों पर आपको ऐसे कपल पानी पुरी बेचते हुए मिलेंगे जो बोल और सुन नहीं सकते, परंतु उनके हाथों का स्वाद हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।

यह भी पढ़ें:-बिहार के इस युवा ने भूसे से बना दी 900 फीट की रंगोली, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

दिव्यांग होने के बावजूद करते हैं मेहनत

ये कपल साइन लैंग्वेज के माध्यम से अपने ठेले पर लोगों को आमंत्रित करते हैं और उन्हें अपने हाथों का स्वाद चखाते हैं। ये पानीपूरी दही पूरी , रेहड़ी आदि बनाते हैं जिसका साथ बेहद स्वादिष्ट होता है। उनका यह वीडियो स्ट्रीट फूड रेसिपी (Street Food Recipe) नामक इंस्टा पेज पर शेयर हुआ है।

इस वीडियो को मात्र 8 दिनों में 4.1 लाख लोगों ने लाइक किया है और बहुत से लोगों ने टिप्पणियां भी की है। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे अन्य लोगों के साथ साझा भी कर रहें हैं। लोग उस कपल की काफी सराहना भी कर रहे हैं।

Exit mobile version