Home Lifestyle

अमेरिका में बेहद अनोखे तरीके से मैथ्स पढ़ा रहा है भारतीय मूल का शिक्षक, लोग कर रहे हैं तारिफ: वीडियों देखें

Viral video of Indian teacher teaching maths by singing songs in America

यदि छात्रों से सबसे बोरिंग सबजेक्ट के बारें में पूछा जाए तो अधिकांश छात्रों का एक ही उत्तर होगा मैथ्स। मैथ्स एक ऐसा विषय है जिसे कुछ बच्चे तो बहुत ही आसानी से और इंटरेस्ट के साथ उसके सवालों को हल करते हैं लेकिन अधिकांश बच्चों के लिए मैथ्स खौफ का दूसरा नाम है। हालांकि, मैथ एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग सबजेक्ट है लेकिन मैथ्स को मजेदार और आसान तरीके से पढ़ाने वाले शिक्षक की कमी से बच्चों को यह सबजेक्ट बोरिंग और बेकार लगता है।

हालांकि, कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो मैथ्स को इतने बेहतर अनोखे ढंग से पढ़ाते हैं कि बच्चों को लगता ही नहीं है कि वे गणित के सवाल हल कर रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक द्वारा मैथ्स को इतने बेहतर तरीका से पढ़ाया जा रहा है कि देखकर किसी के भी मन में यही ख्याल आएगा कि काश ऐसा टीचर हमें भी मिला होता।

बेहद मजेदार तरीका से गणित पढ़ाते शिक्षक का वायरल वीडियो

अभी तक आप सभी ने गणित के अपने शिक्षकों से मार जरुर खाई होगी लेकिन जरा सोचिए कि यदि टीचर मैथ्स को मैथ्स के बजाय संगीत की तरह पढ़ाए तो कितना अच्छा होगा। दरअसल, अमेरिका में एक ऐसे गणित के शिक्षक हैं जो बच्चों को मैथ्स विषय को मजे-मजे में पढ़ाने के लिए बेहद ही कारगर तरिका अपनाया है। Viral video of Indian teacher teaching maths by singing songs in America.

गाने गाकर मैथ पढ़ा रहा है यह टीचर

मैथ्स में ट्रिगोनोमेट्री के फॉर्मूले याद करना हर विद्यार्थी के लिए बहुत ही कठिन काम होता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अमेरिका के बच्चों को एक शिक्षक फॉर्मूला को लिखकर या डराकर याद करवाने के बजाय गाने के माध्य से याद करवा रहा है। बता दें कि, वायरल हो वीडियो में पढ़ा रहे यह शिक्षक भारतीय मूल के हैं जो अमेरिका में बच्चों को पढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें:- अनोखी चाय की दुकान, विनम्रता से ऑर्डर करने पर ग्राहकों को आधे से भी कम कीमत पर मिलती है चाय

अभी तक वीडियो को मिल चुके हैं लाखों के व्युज और लाइक्स

सोशल मीडिया पर काफी तेज रफ्तार से वायरल हो रहे इस वीडियो को AK नामक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करने के दौरान यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, “बोरिंग सबजेक्ट मैथ्स मजेदार भी हो सकता है…US में ट्रिग्नोमेट्री पढ़ाता भारतीय मूल का एक शिक्षक”। इय वीडियो को पोस्ट करने के बाद अभी तक 8.6 लाख से अधिक लोगों ने देख चुका है तो वहीं इस वीडियो को 23.5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

लोग दे रहे अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया

बेहद अनोखे अंदाज में मैथ्स पढ़ाने के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये रट्टा लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखी है कि काश ऐसे हमारे शिक्षक ऐसे होते। इसी तरह सभी यूजर्स विभिन्न कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि, हमारे देश में शिक्षकों के पढ़ाने के अलग-अलग तरह के कई वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुके हैं और उन्हें लोगों का भरपुर प्यार भी मिला है।

Exit mobile version