Home Inspiration

पैसों से गरीब हू लेकिन दिल से अमीर…झालमुड़ी वाले ने दिव्यांग व्यक्ति से नहीं लिए पैसे, वायरल वीडियो दिल जीत रहा है

Viral Video of Jhalmudi Seller who don't accept money from disabled person

आमतौर पर जिसके पास अधिक धन-संपत्ति होता है उसे ही अमीर कहा जाता है लेकिन वास्तव में अमीर वह होता है जिसका दिल बड़ा हो। यदि इन्सान का दिल बड़ा हो तो वह गरीब होकर भी अमीर होता है और इसका ताजा उदाहरण पेश किया है एक झालमुड़ी बेचने वाले शख्स ने।

इन्सान पैसों से नहीं दिल से अमीर होता है..

पैसों से गरीब होकर भी दिल से अमीर होने की यह घटना वीडियो में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क के किनारे झालमुड़ी बेच रहा है और उसके पास शरीर से दिव्यांग व्यक्ति खड़ा है। वह आदमी दोनों हाथ से दिव्यांग है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि झालमुड़ी बेचने वाला शख्स दिव्यांग व्यक्ति के लिए झालमुड़ी बना रहा है। उसके बाद जब दिव्यांग शख्स झालमुड़ी बनाने वाले को उसके पैसे देता है उस शख्स ने अपनी बड़प्पन से सभी का दिल जीत लिया। उस शख्स ने दिव्यांग व्यक्ति से झालमुड़ी के पैसे नहीं लिए। दिव्यांग व्यक्ति ने उससे पैसे लेने की गुनारिश भी की लेकिन उसने उससे पैसे लेने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें:- देश की पहली Electric Air Taxi, किराए देकर आम आदमी भी कर सकेंगे सफर

इन्सान की इंसानियत ही उसका बड़प्पन तय करती है

दिल जीतने वाले इस वीडियो को @drvknarayan नामक अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते समय यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, इन्सान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं बल्कि उसकी इंसानियत तय करती है। इसके अलावा यूजर ने थोड़े शायराने अंदाज में एक पंक्ति लिखी है, ” नाम भले छोटा है लेकिन दिल बड़ा रखता हुँ, पैसों से अमीर नहीं लेकिन दूसरों के गम को खरीदने की हैसियत रखता हूँ।”

झालमुड़ी के बड़प्पन का यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है और लोगों का दिल भी जीत रहा है। वहीं इस वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। झालमुड़ी वाले ने साबित कर दिया कि इन्सान पैसों से नहीं बल्कि दिल से अमीर होता है।

Shikha is a multi dimensional personality. She is currently pursuing her BCA degree. She wants to bring unheard stories of social heroes in front of the world through her articles.

Exit mobile version