जुगाड़ के मामले में भारतीयों को कोई जवाब नहीं है क्योंकि भारत का आम इन्सान भी जुगाड़ का इस्तेमाल करके मुश्किल काम को भी आसान बना देता है। उनके जुगाड़ को देखने वाले हैरानी के साथ बस देखते रहते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर भी जुगाड़ के ऐसे अनेकों वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें लोगों का काफी प्यार मिलता है।
इस बार भी जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technology) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मजदूरों ने दिमाग लगाकर मुश्किल काम को आसान कर दिया है। इतना ही नहीं उनका जुगाड़ देखकर अच्छे-अच्छे इन्जीनियर भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
सीमेंट सीट को पहली मंजिल पर पहुंचाने के लिए मजदूरों ने किया गजब का जुगाड़
सोशल मीडिया पर जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीमेंट सीट को इमारत के पहली मंजिल पर पहुँचाना है जो कि काफी मुश्किल काम है। लेकिन मजदूरों ने जुगाड़ का इस्तेमाल करके इस समस्या का हल निकाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमेंट सीट को पहली मंजिल तक लेकर जाने के लिए उसे रस्सी से बांधा गया है और फिर उसे बांस के सहारे ऊपर पहुंचाने की कोशिश किया जा रहा है।
बांस के सहारे सीमेंट सीट को पहली मंजिल पर लेकर जाने के लिए दो युवक बारी-बारी से रस्सी को ऊपर खींचते हैं उसके बाद अन्य दो लोग जो ऊपर खड़े हैं सीमेंट सीट को पकड़ लेते हैं। इस तरह जुगाड़ का प्रयोग करके कुछ ही समय में भारी सीमेंट सीट ऊपर पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें:- जुगाड़ का इस्तेमाल करके शख्स ने हैंडपम्प को बना दिया Automatic, स्विच दबाते ही निकलने लगता है पानी
जुगाड़ देखकर लोग हुए हैरान
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे अभी तक बड़ी संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। इसी के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी साक्षा की है जिसमें एक शख्स ने लिखा है कि, एक बेहद शानदार ट्रिक है। इसके अलावा इस वीडियो ने कई लोगों को अचरज में भी डाल दिया है कि आखिर ये हुआ कैसे।