Home Inspiration

सड़क किनारे बैठे बीमार व्यक्ति को छोटी बच्ची ने अपने हाथों से पिलाया पानी, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Viral video of little girl gave water to thi old man sitting on roadside

बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उनके लिए हर कोई एक जैसा होता है। शायद इसीलिए कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जिस काम को बड़े नहीं करते उस काम को बच्चे करके सभी का दिल जित लेते हैं साथ ही बड़ो को शिक्षा भी देते हैं।

कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग के प्रति दया भाव और इंसानियत दिखाती नजर आ रही है। बच्ची की मासूमियत और दया भाव ने सभी का दिल जीत लिया है। (Viral Video on Social Media)

सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को बच्ची ने हाथों से पिलाया पानी

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमेशा चीजें वायरल होती रहती हैं जिनमे से कुछ इन्सान को शिक्षा देने का काम करती है तो कुछ मनोरंजन करने का। इसी बीच एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह बच्ची सड़क किनारे बैठे बीमार बुजुर्ग को एक हाथ से पानी पीला रही है जबकि दूसरे हाथ से पीठ सहला रही है।

यह भी पढ़ें:- 6 नौकरियां छोड़ पूरा किया पिता का सपना, बनी निडर IPS अधिकारी: IPS संगीता कालिया

ये वो वैल्यू है जिसे पैसों से नहीं मापा जा सकता

बुजुर्ग को पानी पिलाते बच्ची के वायरल वीडियो (Viral Video) को @cctvidiots नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि, सुन्दर विरासत जो बच्चों को दे सकते हैं, यह वह वैल्यू है जिसे पैसों से नहीं मापा जा सकता है।

लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियां

छोटी-सी बच्ची ने बीमार व्यक्ति को पानी पिलाकर इंसानियत का पाथ पढ़ाया है। बच्ची की इस दया भाव की हर कोई प्रशंशा कर रहा है और सभी इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को अभी तक बड़ी सन्ख्या में लाइक्स और व्युज मिल चुके हैं।

Exit mobile version