हमारे देश में हुनरबाजों की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक ऐसे कलाकार (Artist) मौजूद हैं जिनकी कला कभी-कभी आश्चर्यचकित कर देती हैं यहां तक कि उनकी कलाकारी देख खुद की आंखों पर यकीन नहीं होता है।
कुछ ऐसी ही कलाकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अनवरत बहती नदी पर कलाकार ने भगवान श्री कृष्ण (Lord Shree Krishna) की छवि बना दी। इस अद्भूत कलाकारी ने सभी को हैरत में डाल दिया है लेकिन भगवान श्री कृष्ण के भक्तों का दिल इस कलाकारी को देखकर गदगद हो गया है।
बहती नदी पर कलाकार ने बनाई भगवान श्री कृष्ण की अद्भूत छवि
सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो को @mpparimal नामक अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनवरत रुप से बहती एक नदी पर कलाकार ने भगवान श्री कृष्ण जी की बेहद खुबसूरत छवि उकेर दिया है जिसे देखकर लोगों को प्रसन्नता के साथ-साथ आश्चर्य भी हो रहा है।
अभी तक सभी ने लकड़ी, मिट्टी, रेत, कैनवास आदि पर अनेकों अलग-अलग कलाकृतियां देखी है लेकिन बह रही नदी के पानी पर खाटू श्याम जी की तस्वीर बिरले ही देखने को मिला होगा। बहती नदी पर बनी इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है।
Indian artists are truly talented!#art #devotion pic.twitter.com/srxq6rmimW
— Parimal Nathwani (@mpparimal) April 13, 2023
यह भी पढ़ें:- अब बच्चों की लंबाई बढ़ने के साथ ही बढ़ेगा जूते का आकार, उद्यमी ने अनोखा जूता बनाया है
फूलों से बनी भगवान कृष्ण की छवि ने जीता लोगों का दिल
बहती नदी पर बनी खाटू श्याम की तस्वीर को फूलों से बनाया गया है। इस तस्वीर को देखकर लोगों के मन सवाल उठ रहे होंगे कि बहती नदी में फूलों से बनी ये छवि खराब क्यों नहीं हो रही है, ये कैसे सम्भव है? ऐसे में बता दें कि, वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि फूलों से बनी तस्वीर के किनारे चौकोर सीमा का निर्धारण किया गया है।
इसी निर्धारित सीमा के भीतर ही फूलों से बनी भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को बनाया गया है ताकि नदी की लहरों के साथ खाटू श्याम की छवि खराब न हो। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह सिर्फ कलाकारी ही नहीं बल्कि दिमाग के इस्तेमाल का भी नतीजा है। कलाकार की कलाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
भारतीय कलाकार प्रतिभाशाली हैं
बहती नदी पर बनी भगवान श्री कृष्ण के वायरल वीडियो (Viral Video) को शेयर करनेवाले यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, भारतीय कलाकार वास्तव में काफी प्रतिभाशाली हैं। अनवरत बह रही नदी पर बनी खाटू श्याम जी की तस्वीर ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है।