Home Lifestyle

इस शख्स ने एयरपोर्ट पर मां के साथ खाया घर का बना आलू पराठा और कही यह बात, वीडियो दिल जीत रहा: Viral Video

Viral video of man eating aloo parantha with mother at airport

आमतौर पर बस या ट्रेन से सफर के दौरान लोग बाहरी खाने के अपेक्षा घर का खाना साथ लेकर जाना ज्यादा बेहतर समझते हैं। लेकिन जब लोग फ्लाइट से ट्रेवल करते हैं तो उस दौरान उन्हें घर का खाना लेकर जाने या एयरपोर्ट पर घर के बने खाने का लुत्फ लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है। इसी सोच को बदलने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है।

शख्स ने एयरपोर्ट पर खाया घर का बना आलू पराठा और आचार

एयरपोर्ट (Airport) पर घर का बना खाने में खाने मे लोगों को शर्म आती है जिस वजह से वे घर के बने खाने को छोड़ एयरपोर्ट पर मिलने वाली महंगी व्यंजने खाना ज्यादा प्रेफर करते हैं। लेकिन एक ट्विटर यूजर ने इस सोच को बदलने की कोशिश की है। दरअसल, ट्विटर यूजर मधुर सिंह (Madhur Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी मां के साथ हवाईअड्डे पर घर का बना खाना खाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो को शेयर करने के दौरान उन्होंने लिखा है कि, एक मध्यमवर्गीय लोगों के लिए हवाईजहाज की यात्रा भले ही सहज हो गई हो लेकिन आज भी 400 रुपये का डोसा और 100 रुपये का एक पानी का बोतल खरीदना उनके लिए दबाव है। उन्होंने आगे लिखा है कि, फ्लाइट से गोवा का सफर तय करने के लिए उनकी मां ने आलू का पराठा पैक किया जिसका स्वाद उन दोनों ने मिलकर हवाईअड्डे पर नींबू के आचार के साथ लिया।

यह भी पढ़ें:- एक बार लगाईए और फल व पत्ता बेचकर सालों-साल कमाइए, सरकार भी दे रही सब्सिडी

अपनी लाइफ अपने तरीके से जियें

गौरतलब है कि यदि हवाईअड्डे पर कोई व्यक्ति घर के बने खाने का डिब्बा खोल ले तो वहां मौजूद लोग उसे एक अलग नजरिये से देखने लगते हैं। मधुर सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ लेकिन इसका उनके ऊपर असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, ‘खाने का डिब्बा खोलने पर उन्हें कुछ लोगों ने अजीब नजरों से देखा लेकिन वह महत्व नहीं रखता है। क्योंकि जेब जितने खर्च की अनुमति दे उसी के अनुसार खर्च करना चाहिए और जो पसंद आए वहीं खाना चाहिए। समाज का काम है सोचना, उसे सोचने दो, आप अपनी जिंदगी अपने तरीके से जिएं।

मधुर सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। यहां आप लोगों के कॉमेंट्स देख सकते हैं..

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें।

Exit mobile version