Sunday, December 10, 2023

सिर पर सामान रखकर शख्स ने बिना हैंडल पकड़े चलाई साइकिल, लोग कर रहे हैं Talent की तारीफ: Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होती है। कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है वहीं उसे देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स ढेर सारे सामान के साथ हैंडल छोड़कर साइकिल चला रहा है जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।

हैंडल छोड़ साइकिल चलाने का वायरल वीडियो

आमतौर पर हैंडल छोड़कर बाइक या साइकिल चलाना बहुत ही रिस्की काम होता है लेकिन बहुत सारे युवा इसे स्वैग की तरह देखते हैं। इसी बीच एक शख्स का सामान के साथ हैंडल छोड़कर साइकिल चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी उसके इस Talent की प्रशंशा करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो के बारें में कहा जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता शहर का है।

IPS ने शेयर किया हैडल छोड़कर साइकिल चलाने का वीडियो

हैंडल छोड़कर साइकिल चलाने के वायरल वीडियो को IPS आरीफ शेख ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। वीडियो को शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, जीवन में कुछ मिले न मिले बस इतना कॉन्फिडेंश मिल जाए। IPS अधिकारी द्वारा शेयर किए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति अपने सिर पर सामान रखकर उसे हाथ से पकड़ा है और साइकिल चला रहा है।

महज 32 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि, व्यस्त सड़क पर एक वय्क्ती सामान के साथ साइकिल का हैंडल छोड़कर साइकिल चला रहा है। हैरान करनेवाली बात यह है कि बिना हैंडल पकड़े भी साइकिल का कंट्रोल पूरी तरह से उस व्यक्ति के पास है और बिना रुके पैडल मारते हुए आगे बढ़ रहा है। हालांकि, यह काम खतरनाक साबित हो सकता है यहां तक कि जान भी जा सकती है।

वीडियो को मिल चुका है लाखों व्यूज

हैंडल छोड़कर साइकिल चलाने के वीडियो को अभी तक 8 लाख 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 45 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर इस वायरल वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, इसे कॉन्फिडेंश नहीं Skill कहा जाता है। वहीं एक अन्य यूजर ने उस व्यक्ति के टैलेंट की काफी प्रशंसा की है।

वैसे वायरल वीडियो (Viral Video) में जिस तरह शख्स सामान के साथ बिना हैंडल पकड़े साइकिल चला रहा है वह काफी रिस्की काम है। ऐसा करना खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।