वर्तमान में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स केवल मनोरंजन या तकनीकी सूचना देने का एक विकल्प न रहकर समाज व दुनिया के हरेक कोने से ऐसी जानकारी देने का माध्यम बन गये हैं जिनमें, पारस्परिक सांमजस्य, प्रेम, भाईचारे व दोस्ती की अद्भूत मिसाल देखने को मिलते है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें न केवल एक व्यक्ति की बहादुरी देखने को मिल रही है बल्कि समय रहते उसकी सूझबूझ व अपने दोस्त की आकस्मिक मृत्यू का शिकार बनने से बचाकर उसकी मौत टालने जैसा सद्कार्य देखने को मिल रहा है।
????? pic.twitter.com/9GPTce1xnt
— Anu Satheesh ?? (@AnuSatheesh5) March 19, 2021
बालकनी से अचानक गिरने की स्थिति से दोस्त को बचाने का वीडियो है ये
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल होकर सराहना बटोर रहा है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग एक बिल्डिंग की पहली मंजिल की बालकनी में खड़े हैं। इन्ही में से एक व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है और अपना बैलेंस खोते हुए बालकनी से पीछे गिरने के हालात में आ जाता है। लेकिन, समय रहते पास खड़ा उसका ही एक मित्र अवस्था को भांप जाता है और सूझबूझ व हिम्मत का उदाहरण देते हुए गिर रहे शख्स के पैर पकड़कर उसे गिरने से रोकता है। इसी प्रकरण के दौरान भीतर से और भी लोग निकल कर आ जाते हैं और बेहोश आदमी को वापस ऊपर खींचकर मानों उसकी आकस्मिक आई मृत्यू से बचाने के लिए ईश्वर के रुप में काम करते हैं।
केरल के वाडकर जिले का बताया जा रहा है ये वीडियो
वीडियो में मौजूद लोगों के पहनावे और सोशल मीडिया पर वायरल होकर सबको अचंभित करने वाला यह वीडियो केरल के वाडकर जिले (Wadkar District in Kerala) का बताया जा रहा है। आज जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो ईश्वर के साथ-साथ उस रक्षक का शुक्रिया अदा करे बिना नही रह पा रहा है।
बचाने वाले शख्स की हिम्मत की हर जगह हो रही है तारीफ
इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि आज भी लोगों में मानवता और एकदूसरे के प्रति समर्पण का भाव जीवित है। एक शख्स ने जैसे अपने मित्र को बचाने के लिए हिम्मत दिखलाई वह लोगों को खूब पसंद आ रही है। आप भी देखें किस तरह से सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति का कार्य प्रशंसा और दुआएं बटोर रहा है..