Home Inviduals

बच्चा नहीं खेल पा रहा था फुटबॉल तो मां बन गई सहारा, वीडियो दिल जीत रहा है: Viral Video

viral video of mother to support her disabled son to play football

मां की ममता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है क्योंकि हर बार उसकी ममता का एक नया रूप देखने को मिलता है। एक मां अपने बच्चों की भलाई, उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है और शायद इसिलिए मां की ममता, स्नेह और साथ की जरुरत हर बच्चे को होती है। इतना ही नहीं मां बच्चे को समस्याओं का हल भी बताती है।

मां का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई मां की ममता को सलाम कर रहा है। जी हां, मां अपने छोटे बच्चे के फुटबॉल खेलने के लिए कुछ ऐसा करती है जो लोगों का दिल जीत लिया है।

फुटबॉल खेलने के लिए मां बनी बच्चे का सहारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा फुटबॉल ग्राउंड पर वैसाखी के सहारे खड़ा है और बच्चों को फुटबॉल खेलते देख रहा है। लेकिन वैसाखी के सहारा लेने की वजह से वह फुटबॉल खेलने में असमर्थ है।

हालांकि, फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground) पर उस बच्चे के साथ उसकी मां भी मौजूद थी। मां ने जब देखा कि उसका बच्च फुटबॉल नहीं खेल पा रहा है तो वह खुद उसका सहारा बन गई। इस तरह वह बच्चा फुटबॉल खेलने लगता है।

यह भी पढ़ें:- लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा के पास है आलिशान घर और लक्जरी कार्स का कलेक्शन, राजाओं की तरह जीते हैं जिंदगी

मां की तरह ख्याल तो बस मां ही रख सकती है

मां का अपने बच्चे के लिए सहारा बनने का वीडियो लोगों का दिल जीत लिया है। इस वायरल वीडियो को शाजिया चौधरी नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, मां की तरह ख्याल कोई रख पाए, ये तो बस.. ख्याल ही हो सकता है।

यूजर दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

भावुक कर देनेवाले इस वीडियो (Viral Video) ने लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं जिसमें से एक यूजर ने लिखा है कि मां की तरह कोई और ख्याल नहीं रख सकता है। इसी तरह अन्य लोग भी कॉमेंट्स कर रहे हैं।

Exit mobile version