Wednesday, December 13, 2023

पुलिस अधिकारी बनकर सालों बाद स्कूल लौटा शख्स, शिक्षक ने खुशी से इनाम के तौर पर दिया 1100रुपये : Viral Video

गुरु का हमारे जीवन में सर्वोच्च स्थान है। एक गुरु की मेहनत तब सफल होती है जब उसका शिष्य अपनी ज़िंदगी में सफल हो जाता है। क्योंकि वह हमेशा चाहता है कि उसके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थी अपने जीवन में बेहतर मुकाम हासिल करें और जब वे सफल हो जाते हैं तो गुरु की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर गुरु-शिष्य का एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र सालों बाद पुलिस ऑफिसर बनकर अपने स्कूल पहुंचता है और गुरु के चरणों में अपना शिश झुकाता है।

पुलिस अधिकारी बनकर स्कूल लौटा छात्र

वायरल हो रहे इस वीडियों में यह साफ देखाई दे रहा है कि, कैसे एक आदमी पुलिस का लिबास पहने जब स्कूल के एक कक्षा में प्रवेश करता है तो उसे देखकर छात्रों के बीच उत्साह बढ़ जाता है। इतना ही नहीं इन छात्रों से कहीं अधिक उस शिक्षक को काफी खुशी होती है, जिसका पढ़ाया छात्र आज जीवन में सफलता के शिखर को छुआ है।

छात्रों को किया प्रोत्साहित

गुरु-शिष्य के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस की वर्दी पहने शिष्य ने अपने सिर को अपने शिक्षक के चरणों में झुकाकर आशीर्वाद ले रहा है। वहीं शिक्षक के हाथ में कुछ पैसे भी हैं, जो उन्होंने पुलिस बने अपने छात्र को इनाम के तौर पर दे रही हैं। इसके अलावा शिक्षिका कक्षा के छात्रों से उसका परिचय करवाते हुए कहती हैं कि, इसने माता-पिता, समाज के साथ-साथ आपने देश का नाम भी रोशन किया है। इसी की भांति तुम्हें भी ऐसा सम्मान मिलेगा जब तुम भी इस मुकाम तक पहुंचोगे और तम्हें भी ऐसा बनना है ताकि सभी का नाम रोशन हो।

वीडियों देखें:-

शिक्षिका ने इनाम के तौर पर दिया 1100 रुपये

अपने छात्र को वर्दी में देख शिक्षका काफी खुश थी और इनाम के तौर पर 1100 रुपये देती है। उसके बाद क्लास के सभी छात्र तालियां बजाने लगते हैं।
शिक्षक और छात्र के इस वीडियों को “सुनील बोरा सर” के नामक अकाउंट से फेसबुक पर साझा किया गया है, जिसे अभी तक लगभग 60 हजार से अधिक व्युज मिल चुके हैं और 1100 से अधिक लोगों ने शेयर किया है। गुरु-शिष्य के वायरल वीडियो को युजर्स की काफी प्रतिक्रिया भी मिली है। वहीं एक युजर्स ने तो लिखा है कि, “गुरु का सर्वोच्च स्थान होता है।”