बचपन बहुत ही मासूम होता है। ना किसी की परवाह, ना किसी बात का टेंशन, बस पढ़ना-लिखना, खाना-पीना और मौज करना। लेकिन अफसोस कि हम सब कभी भी अपने बचपन को दुबारा नहीं जी सकते हैं क्योंकि वक़्त का दौर एक बार चला गया तो वो लौटकर दुबारा नहीं आ सकता। हां लेकिन अगर हम किसी बच्चे को खेलते या फिर स्कूल जाते हुए खुशियां मनाते देखें तो ये जरूर कह सकते हैं कि शायद हमारा बचपन भी ऐसा ही रहा होगा।
आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा हीं वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बरसात में एक छतरी के नीचे कई बच्चे देखे गए हैं और वे वर्षा से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यह तस्वीर बेहतर हीं मनोहर है। पहले के दौर में इतनी सुविधाएं नहीं थी कि लोग बचपन की इन मासूम यादों को कैद कर सकें। लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतना डेवलप हो चूका है कि हर चीज को कैमरे में कैद किया जा सकता है ताकि आगे इसे देखकर इसका आनंद उठाया जा सके। इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख द्वारा उन छोटे-छोटे मासूम बच्चों से रू-ब-रू कराएंगे जो स्कूल जाने के दौर बारिश का आनन्द लें रहें। इन्हें देखकर लोगों को अपनी बचपन का याद आ रहा और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया की ताकत से तो हम सभी भली-भांति परिचित हैं आए दिन यहां कुछ-न-कुछ ऐसा वायरल होते रहता है जो लोगों को खुशियां भी दे और तकलीफ भी। लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है क्योंकि यह वीडियो उन बच्चों का है जो स्कूल जाने के दौरान बारिश का आनंद ले रहे हैं। दरअसल वीडियो में ऐसा देख रहा है कि इन बच्चों के पास एक ही छतरी है और जब बारिश होती है तो ये बच्चे चाहते हैं कि एक ही छतरी में शिफ्ट हो जाए जिसे देखकर लोगों को बहुत खुशी मिल रही है।
यह भी पढ़ें:- ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने के लिए इस शख्स ने अपने घर को बना दिया खेत, सलाना कर रहे 70 लाख का बिजनेस
IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया वीडियो
वह 6 बच्चे एक ही छतरी के नीचे हैं और चलने लगते हैं। इन बच्चों की मासूमियत को देखकर हर कोई खुश हो जाता है और उन्हें अपना बचपन याद आता है। आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) अक्सर हीं अपने टि्वटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कभी ऐसे बच्चे का वीडियो शेयर किए थे जो सड़क किनारे बैठ कर सब्जी बेचता हैं और पढ़ाई भी कर रहा होता है, तो कोई बच्चा एटीएम कक्ष के अंदर बैठ कर पढ़ाई कर रहा होता है। लेकिन इस दौरान उन्होंने वीडियो तो शेयर किया है लेकिन यह मासूमियत से भरा हुआ है।
दोस्त.❤️ pic.twitter.com/JvbjRurKO5
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 2, 2022
आपको दिलाएगी अपनी बचपन की याद
6 बच्चों में से 3 बच्चों ने अपने स्कूल का यूनिफार्म पहना हुआ है इसमें से जो सबसे छोटा बच्चा है उसने अपने हाथों में स्लेट लिया है। बारिश आने के दौरान यह सारे बच्चे इस कोशिश में लगे हैं कि एक ही छतरी में सिमट जाएं और बारिश से ना भींगे। अब ये सारे बच्चे आगे की ओर बढ़ रहे हैं ताकि ये अपने मंजिल तक पहुंच पाएं। जब यह वीडियो लोगों के बीच शेयर किया गया तो लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें:- बचपन में ही खो दिए थे दोनों हाथ, अब पैरों से कॉपी लिखकर बनना चाहते हैं IAS अधिकारी: प्रेरणा
मिल चुका है 1.3 मिलियन व्यूज़
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने जब इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया तो उन्होंने कैप्शन में यह लिखा, “दोस्त”, इस वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Remind my childhood days…👍😆
— shashikant (@shashik50949116) July 2, 2022
Almost 2 km walking (class 4th – 5th) in muddy village road (beautifully crossed with 2or 3 monsoonsrings) with 4 friend sharing 1 umbrella (large one with semiautomatic in late 80’s or early 90’s) but we don’t have slippers 😀 😉, that’s differ
Remind my childhood days…👍😆
— shashikant (@shashik50949116) July 2, 2022
Almost 2 km walking (class 4th – 5th) in muddy village road (beautifully crossed with 2or 3 monsoonsrings) with 4 friend sharing 1 umbrella (large one with semiautomatic in late 80’s or early 90’s) but we don’t have slippers 😀 😉, that’s differ
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर एक यूजर ने यह कमेंट किया कि यह वीडियो मुझे मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाता है और इसे देखकर मुझे खुशी मिलती है। इन बच्चों की चेहरे की मासूमियत और खुशी बेहद अनमोल है। वही दूसरे यूजर ने यह प्रतिक्रिया दी, यह वीडियो मुझे मेरे बचपन की याद दिलाते हैं, “बचपन में 2 किलोमीटर पैदल चलना, कीचड़ भरे गांव की सड़क पर चार दोस्तों के साथ एक छाता साझा करते हुए चलना, बस इसमें और हमारे बचपन में फर्क यह है कि उस दौरान हमारे पास चप्पल नहीं थे।”
वैसे तो ये वीडियो मात 9 सेकेंड का ही है लेकिन ये लोगों को इतनी खुशी दिला रहा है कि कोई इसका अंदाजा नहीं लगा सकता। ये मासूम बच्चे अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए बारिश की बूंद को मात देते हुए आगे बढ़ रहे हैं और साथ ही अपने दोस्तों को भी अपने मंजिल तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।