Home Lifestyle

पायलट के पोएटिक अनाउंसमेंट ने जीता लोगों का दिल, वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video of spice jet pilot Mohit Tewatia's poetic Announcement

जैसा कि आप जानते हैं आजकल रोज कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है जिससे लोगों का एंटरटेनमेंट होने के साथ-साथ वीडियो बनाने वाले की पहचान भी बन जाती है। सोशल मीडिया से सुर्खियां बटोरने वाले लोगों में से एक नाम स्पाइसजेट पायलट मोहित तेवतिया (Spice jet Flight Pilot Mohit Tewatia) का भी शामिल है।

पायलट मोहित तेवतिया (Pilot Mohit Tewatia) अपनी स्पेशल प्लाइट अनाउंसमेंट (Announcement) के जरिए पहले सुर्खियां बटोरने के बाद एक बार फिर से चर्चा में बने हुए है। इस बार चर्चा में होने की वजह भी उनकी शानदार पोएटिक अंदाज में की गई अनाउंसमेंट है। उनके यात्रियों के सामने की गई इस शानदार अनाउंसमेंट को देखकर सभी के चेहरे पर बेहद मीठी मुस्कान आ जाती है।

पायलट ने पोएटिक अंदाज में किया अनाउंसमेंट

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, स्पाइसजेट के पायलट मोहित तेवतिया विमान उड़ाने से पहले यात्रियों के सामने खड़े होकर बड़े ही सुन्दर से पोएटिक अंदाज में अनाउंसमेंट कर रहे हैं। अनाउंसमेंट करने के दौरान ही वह बहुत ही बेहतरीन अंदाज में कहते हैं कि, जरा फेफडों को आराम दें, और न करें धूम्रपान, वरना हो सकता है दंडनीय अंजाम।

इसी के साथ उन्होंने पोएटिक अंदाज में ही यात्रियों को उड़ान भरते समय सुरक्षा और सेहत से जुड़ी आवश्यक चीजों के बारें में भी जागरुक किया और इस तरह उनका अनाउंसमेंट पुरा हुआ। स्पाइसजेट फ्लाइट पायलट मोहित तेवतिया ( Spice jet Flight Pilot Mohit Tewatia Poetic Announcement) अनोखे अंदाज ने लोगो का दिल जीत लिया और सभी ने उनकी तारीफ में तालियां बजाई।

यह भी पढ़ें:- इच्छाधारी लड़कियों ने किया अद्भुत स्टेश शो, आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया वीडियो: आप भी देखें

अनाउंसमेंट ने जीता लोगों का दिल

पायलट मोहित तेवतिया के पोएटिक अंदाज मे किए गए इस अनाउंसमेंट (Poetic Announcement) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही काफी तेजी से वायरल होने लगा और देखते-देखते ही बड़ी संख्या में वीडियो को लाइक और व्युज मिलने लगे। इस वीडियों को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्शन में लिखा कि, अद्भुत पायलट और एक महान व्यक्ति के साथ उड़ाने भरने का अवसर मिला। सफर को बेहतरीन बनाने के लिए पायलट को शुक्रिया।

Exit mobile version