Home Technology

शख्स ने जुगाड़ से बना दिया पानी से चलने वाला चक्की, लोग कर रहे हैं जुगाड़ की तारीफ: Viral Video

Viral video of water powered desi jugaad chakki

टेक्नोलॉज़ी के इस युग में भले इन्सान कितनी भी तरक्की कर लें जरुरत पड़ने पर कोई न कोई जुगाड़ करके नया आविष्कार कर ही देता है। जुगाड़ का इस्तेमाल करके लोग अलग-अलग कारनामें दिखाते हैं जैसे कार को हेलिकॉप्टर में तब्दील करना, लकड़ी से बाइक बना देना आदि। इसी तरह लोगो ने अपने जुगाडू दिमाग का प्रयोग करके अनेकों ऐसे आविष्कार कर दिए हैं जिसे देखकर पढ़े-लिखे लोगों का भी सिर चकरा जाता है।

इसी बीच जुगाड़ का एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कबाड़ और जुगाड़ का इस्तेमाल करके चक्की बना दिया गया। जी हां, वहीं चक्की जिसका बस नाममात्र सुनने से ही लोगों के शरीर में दर्द होने लगते हैं लेकिन पुराने समय में महिलाएं चक्की में ही गेहूं जैसे अनाज पीसने का काम करती थीं।

शख्स ने कबाड़ से बना दिया बोतल चक्की

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जुगाड़ से बना हुआ चक्की दिख रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चक्की के बीच में एक छोटा-सा छिद्र दिखाई दे रहा है जिसमें बोतल को काटकर लगाया गया है। बोतलों का इस्तेमाल करके बनाई गई यह चक्की पानी के तेज बहाव से चलती है।

वायरल वीडियो वाली चक्की में देखा जा सकता है कि, उसमें लगे बोतल को एक पाइप से कनेक्ट किया गया है जिससे पानी चक्की में जा रहा है। कटी हुई बोतल में एक शख्स कुछ डाल रहा है जिसके बाद उसका पेस्ट बनकर बाहर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:- गुणकारी पेड़: इस पेड़ की पत्ति, तने, फूल सभी से बनाई जाती है दवाईयां, जान लीजिए इसके फायदे को

लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिकृया

जुगाड़ से बनाई गई चक्की के वीडियो को IAS हरी चंदना (IAS Hari Chandana Tweet) ने शेयर किया है जिसे अभी तक कई हजार लोग देख चुके हैं। वहीं इस जुगाड़ को देखकर नेटिजन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो किस स्थान का है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

किसी ने सही कहा है आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है और जुगाड़ का इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर ही किया जाता है। जुगाड़ का प्रयोग करने के लिए इन्सान को मोटी-मोटी किताबें पढ़ने की जरुरत नहीं होती है जरुरत होती है तो बस सूझ-बूझ की।

Exit mobile version