तपती गर्मियों से बचने के लिए हर कोई अपने घरों को ठंडा करने के लिए या गर्मी से राहत पाने के लिए AC लगवाना चाहता है। लेकिन एसी खरीदने से लेकर उसके यूज करने तक बहुत से खर्चे करने पड़ते है इसीलिए एसी खरीदना और उसे यूज करना हर किसी के लिए आसान बात नहीं है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके एक ऐसे Electric fan के बारे में बताने वाले हैं जो आपको एयर कंडीशनर वाला फील देगा वो भी बेहद सस्ते में। ये नॉर्मल फैन से काफी अलग होता है और इसमें एक ख़ास Feature ऑफर किया जाता है जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
पानी छिड़कने वाला पंखा (Fan with water sprinkler)
दरअसल यह फीचर वाटर स्प्रिंकलर है जो फैन के ऑन होते ही स्टार्ट हो जाता है और जब तक फैन चलता रहता है ये स्प्रिंकलर भी काम करता है और पानी के फवारे छींटता रहता है। इस तरह के फैन अपने अक्सर शादियों या पार्टियों में देखे होंगे। गर्मियां अगर ज्यादा हो और आपको आउटडोर में बैठना पड़े तब भी ये स्प्रिंकलर काफी काम आता है।
वाटर स्प्रिंकलिंग फैन क्या है (Water sprinkler fan)
आपको बता दें कि यह एक दमदार कूलिंग फैन है जो आम फैन से काफी ज्यादा अलग है और बेहद खास भी है क्योंकि यह वाटर स्प्रिंकल करता है जिससे गर्म माहौल में भी आपको बेहतरीन कूलिंग मिलती है। फिर चाहे आप घर के अंदर बैठे हो या फिर आउटडोर में बैठकर अपने दोस्तों के साथ गप्पे लड़ा रहे हो। ऐसी सुविधा आपको AC प्रदान नहीं कर पाएगा। इस Fan को आप घर के किसी भी कोने में रख कर इस्तेमाल का सकते है। जितनी अच्छी तरह से यह घर के अंदर काम करता है उतनी ही अच्छी तरह से यह आउटडोर में भी काम करता है। इसकी रेंज अच्छी होने के कारण है यह बड़े एरिया में यह ठंडक देता है। अगर आपके घर के कोई पार्टी या फंक्शन है तो आप ये फैन वहां पर भी इस्तेमाल में ला सकते है।
यह भी पढ़ें :- घूमते वक्त भी साथ ले जा सकते हैं यह Portable Fridge, 1500 रु से भी कम है कीमत
फैन की कीमत क्या है
अगर हम बात करें कीमत की तो इस फैन पर आपको 63% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत ₹3196 हो जाती है, जो की किसी भी ब्रांडेड कंपनी के एसी से बेहद सस्ती है। इसे आप अमेज़न से ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप इसे ऑफलाइन खरीदते हैं तब आपको इसके लिए थोड़ी ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है ऐसे में ऑनलाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।