गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप से सब का हाल बेहाल हो रहा है। इससे हर एक-एक चीज़ प्रभावित हो रही है, चाहे वह प्राकृतिक हो या मानव निर्मित। गर्मी मानो सबका जीना ही मुश्किल कर दिया है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ सभी चीज़ों के भी जीवित रहने का सबसे बड़ा सहारा पानी ही है।
आजकल लोग आधुनिकीकरण की तरफ अग्रसर हो रहे हैं और अपने कामों को आसान बनाने के लिए प्रतिदिन अनेकों तरह के खोज, आविष्कार कर रहे हैं। जैसे पानी स्टोर करने के लिए टंकी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। लगभग सभी घरों के छत पर टंकी लगी ही है, चाहे वह गांव हो या शहर अब कोई भी छत खाली नजर नहीं आने वाला। गांव में तो अभी भी चापा कल का उपयोग होता है जिससे लोगों को ठंडा पानी मिल जाता है, लेकिन शहरों में तो यह दूर-दूर तक देखने को भी नहीं मिलने वाला है। सभी लोगों की पानी की हर छोटी-बड़ी जरूरत टंकी से ही पूरी होने वाली है लेकिन गर्मी के मौसम में टंकी खुले छत पर होने के कारण इसमें भरा पानी काफी गर्म हो जाता है, जिससे पानी को हाथ लगाने में भी बहुत मुश्किल लगता है।
वैसे तो पानी ठंडा करने के लिए भी जगह-जगह मशीनें लगी हुई है। हर घर में फ्रिज के साथ-साथ मटके का भी उपयोग होता है जिससे बस पीने के पानी की ही पूर्ति हो सकती है, लेकिन पानी की जरूरत तो हर एक-एक काम में है। मजबूरन लोगों को टंकी के गर्म पानी से ही गुजारा करना पड़ता है। कई बार लोग काम करने से पहले पानी को छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर ठंडे जगह पर रख लेते हैं और अपनी जरूरत का काम करते हैं। लेकिन कभी-कभी पानी की जरिए ज्यादा मात्रा में भी पड़ती है। अगर आप चाहे तो कुछ आसान से तरकीब अपनाकर टंकी के पानी को आसानी से ठंडा रख सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
गर्मियों में टंकी के पानी को ठंडा रखने के उपाय –
- पानी की टंकी को हल्के रंग से पेंट करके
गर्मी के मौसम में पानी के टैंक को ठंडा रखने के लिए हल्के रंग के पेंट से उसे कलर कर सकते हैं, इससे टैंक की ऊपरी परत मोटी हो जाती है और उसके अंदर धूप की अधिक मात्रा नहीं जा पाती है। ऐसे में टंकी का तापमान सामान्य रहता है और पानी पूरे समय के लिए नॉर्मल रहता है। इससे टंकी में भरा पानी अत्यधिक ठंड तो नहीं होगा लेकिन इतना जरूर होगा कि आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इसमें आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आने वाला है, आप एक बार टंकी को पेंट करके पूरे गर्मी में बेफिक्र होकर पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पाइप को कवर करके
आप गर्मियों में पूरे दिन पानी को ठंडा रखने के लिए टंकी से जुड़े पाइप को कवर कर सकते हैं। इससे पाइप ओवरहिट होने से बचेगा और उसके अंदर का पानी भी ज्यादा गर्म नहीं होगा। आजकल बाजार में अनेकों तरह के पाइप कवर और पेपर भी मिल रहा है, जिससे आसानी से आप अपने घर में लगे पाइप को कवर कर सकते हैं। हालांकि यह टंकी को पेंट करने से थोड़ा ज्यादा महंगा पड़ेगा लेकिन इससे पानी पूरा दिन ठंडा रहेगा।
- बर्फ का इस्तेमाल करके
किसी भी चीज को ठंडा करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल हम न जाने ने पूरे दिन में कितने बार करते हैं। यह अधिक प्रभावशाली भी होता है क्योंकि जिस जगह पर बर्फ पड़ता है उसे तुरंत ही यह काफी ठंडा कर देता है। वैसे ही इस बर्फ का इस्तेमाल आप पानी को ठंडा करने के लिए भी कर सकते हैं। आजकल आसानी से सभी जगह बर्फ का सिल्ली मिल जाता है, जिसमें बहुत ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जब भी आपको पानी की जरूरत हो आप बर्फ की सिल्ली आर्डर कीजिए और तुरंत ही वह आपके घर पहुंच जाएगा। इस बर्फ को पानी में डालकर आप तुरंत पानी को ठंडा महसूस करेंगे। इतना जल्दी प्रभाव किसी भी और चीज का नहीं होने वाला है। भले ही यह पानी को बहुत देर तक ठंडा नहीं रखेगा लेकिन काम के समय इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-एक पैर से 1 KM की दूरी तय कर स्कूल जाने वाली बेटी को सोनू सूद करेंगे मदद: सलाम
- टैंक को कम धूप वाली जगह पर रखकर
वैसे तो अक्सर पानी की टंकियां धूप में ही नजर आती है लेकिन इसे गर्मी के मौसम का ख्याल रखते हुए हम ऐसे जगह पर भी रख सकते हैं जहां कम धूप आती हो। इसके लिए आप टैंक को छत पर न रखकर फ्लोर पर भी रख सकते हैं। भले ही इसके लिए थोड़ी अलग जगह बनवाने पड़े लेकिन यह चीज बहुत ही काम की और हमेशा के लिए हो जाएगी। धूप के बजाज छांव में होने के कारण टंकी का पानी गर्म नहीं होगा और आपको पानी का काम करने में भी सहूलियत मिलेगी। अगर आपके लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा हो तो आप टैंकर शीट का इस्तेमाल करके भी टैंक को कवर कर सकते हैं, इससे भी आपको गर्म पानी से निजात मिलेगी।
- पेड़ के छांव में टैंकर के लिए स्पेस बनाकर
आजकल भले ही जगह की कमी सभी जगह है, लेकिन लोग शौक से भी शुद्ध और ठंडी हवा के लिए घर के आस-पास पेड़-पौधे लगाते हैं। अगर संभव हो तो टैंकर के लिए पेड़ के छांव में जगह बनवाएं, इससे कभी भी आपको गर्म पानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और इसमें आपका कुछ विशेष खर्च भी नहीं आने वाला है। शहरों में तो ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल है लेकिन गांव में अभी भी काफी खाली जगह पड़ी रहती हैं जिससे आसानी से यह संभव हो सकता है और हमेशा के लिए गर्म पानी से निजात पाया जा सकता है।
उम्मीद है ऊपर दी गई सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप भी इन उपायों को अपनाकर गर्म पानी से राहत पाएंगे, क्योंकि जुगाड़ से बड़ा सहारा कुछ और नहीं है। इसमें ना ही आपका अधिक पैसा खर्च होने वाला है और ना ही अधिक समय, बस एक बार इन तरकीब को अपनाकर आप हमेशा के लिए गर्म पानी से निजात पा सकते हैं।