Sunday, December 10, 2023

35 साल के निश्चल ने एक महीने में ही बनाया क्रिप्टो एक्सचेंज, मंथली ट्रेडिंग वाॅल्यूम पहुंचा 35000 करोड़

कुछ महीने पहले तक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीर एक्स (WazirX) के बारे में कोई जानता भी नहीं था परंतु आज वह भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) के लिस्ट में शामिल है।

साल 2018 में निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty ) ने क्रिप्टो स्टार्टअप (Crypto startup WazirX) की शुरूआत की थी। साल 2018 से लेकर साल 2020 तक 10 लाख यूजर्स थे और अब इस साल केवल मई महीने में ही 10 लाख नए यूजर्स जुड़ गए हैं। जिससे वर्तमान में वजीर एक्स पर ट्रेडिंग वाल्यूम 35,000 करोड़ प्रति महीने पहुंच गया है।

इस तरह हुई वजीर एक्स की शुरूआत

मुंबई (Mumbai) के रहने वाले 35 साल के निश्चल बताते हैं कि उन्होंने साल 2017 में बिटक्वाइन (Bitcoin) में निवेश करने का फैसला किया था। उस दौरान एक भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर गया परंतु वह प्लेटफाॅर्म इतना स्लो और अव्यवस्थित था कि उसमें सप्ताह भर का समय लग गया। इतने में बिटक्वाइन की वैल्यू बढ़ चुकी थी, जिस कारण निश्चल निवेश नहीं कर पाए। इसे निश्चल को एक व्यवस्थित क्रिप्टो एक्सचेंज की जरूरत महसूस हुई। जिससे निश्चल ने 10 लोगों की एक टीम बनाई और केवल 2 महीने में वजीर एक्स की शुरूआत कर दी गई।

WazirX Co-founder Nischal Shetty success story

क्रिप्टो मार्केट के लिए साल 2021 है बेहद लाभदायक

निश्चल बताते हैं कि धीरे-धीरे हम इसे यूजर्स फ्रेंडली बनाते गए। अब उनके पास कुल 150 लोगों की टीम है और आने वाले दिनों में वह इसे आगे भी बढ़ाएंगे। निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty ) मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके एक साॅफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करते थे। उसके बाद उन्होंने एक स्टार्टअप कंपनी में काम किया। उसके बाद निश्चल ने नौकरी छोड़कर WazirX की शुरूआत की। यह उनकी दूसरी स्टार्टअप कंपनी है। निश्चल बताते हैं कि क्रिप्टो मार्केट (Crypto Market) के लिए साल 2021 बहुत अच्छा हैं और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही रहेगा।

WazirX Co-founder Nischal Shetty success story

सरकार करेगी क्रिप्टो को रेगुलेट

WazirX पर सबसे ज्यादा 20-30 साल तक के युवा निवेश कर रहे हैं और इनमें महिला निवेशक भी शामिल हैं। दूसरी तरफ सरकार क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो मार्केट को रेगुलेट करने पर विचार कर रही है। जानकारों की मानें तो क्रिप्टो को रेगुलेट करने में बहुत समय लगेगा। निश्चल चाहते हैं कि सरकार एक गाइडलाइन जारी कर दें और वह इस बात को सरकार के सामने रख भी चुके है, तो वही दूसरी तरफ RBI के फैसलों से बैंक की तरफ से राहत दी जा रही है। निश्चल के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अब भी दुनियाभर में बहुत कंफ्यूजन है। भारत में बैन को लेकर भारतीय निवेशकों में अब भी डर है।

सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ख्याल

निश्चल बताते हैं कि वर्तमान में क्रिप्टो को लेकर कंज्यूजन दूर करने के लिए देश के कई एक्सचेंजों ने मिलकर एक क्रिप्टो काउंसिल का गठन किया है। जहां काउंसिल ने क्रिप्टो की माइनिंग, ट्रांसफर और ट्रेडिंग को लेकर गाइडलाइन तैयार किया है। इसके साथ ही डेटा सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है। निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty ) कहते हैं कि सुरक्षित निवेश को ध्यान में रखकर हमने अपने ऐप KYC को अनिवार्य किया है। निश्चल का मानना है कि कुछ समय में क्रिप्टो भी इंटरनेट की तरह दुनिया में एक क्रांति लाएगी।

WazirX Co-founder Nischal Shetty success story

कई देशों में क्रिप्टो पर प्रतिबंध

क्रिप्टो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निश्चल और उनकी टीम एजुकेशन इनिशिएटिव ले रहे हैं, जहां वह बारिकी से इसके बारे में बताते हैं। उन्होंने भारतीय कलाकारों को उनकी डिजिटल आर्ट को बेचने या खरीदने के लिए NFT मार्केटप्लेस को लाॅन्च किया है।

क्रिप्टो करंसी ब्लॉकचेन टेक्नॉलाजी पर आधारित है। अब भी दुनियाभर में क्रिप्टो की माइनिंग को लेकर विवाद है, जिस वजह से चीन समेत कई देशों में इस पर प्रतिबंध है। निश्चल बताते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में कोई खतरा नहीं है। यह एक साफ्टवेयर प्रोग्राम के जरिए होती है, इसमें एक पजल साल्व करना पड़ता है।

निवेश करने से पहले कुछ बात का रखें खास ख्याल

बिटक्वाइन माइनिंग इंडस्ट्री 30 फीसदी रिन्यूएबल एजर्नी का इस्तेमाल करता है। दूसरे इंडस्ट्री से रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में 10% आगे है। निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty) कहते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे- निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें, क्रिप्टो एक्सचेंज का रजिस्टर्ड पता कहां का है और क्या वह भारतीय कानून के अधीन निगमित है या नहीं। इसके अलावा यह भी चेक करें कि क्रिप्टो एक्सचेंज में किसने अपना पैसा लगाया? साथ ही इसकी जानकारी भी लें कि जिस क्रिप्टोकेरेंसी में आप निवेश करना चाहते हैं, वह किस उद्देश्य से बनाया गई है।