#मसूरी

सबसे पहले पहाड़ों की रानी मसूरी को देखिए, जहाँ के झरने, पहाड़ और वादियां घूमने के लिए बहुत आकर्षक हैं

मसूरी में कम बजट वाले होटल आपके जेब पर ज़्यादा असर नही डालेंगे और आपको यादगार ट्रिप मिलेगी

#ऋषिकेश 

Learn More

Arrow

एडवेंचर करने वालो के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है, यहाँ की वाटर राफ्टिंग और गंगा आरती के लिए दूर दूर से लोग आते हैं

गंगा के किनारे बसा यह जगह धार्मिक और आधुनिक पृष्ठभूमि से बंधा हुआ है, यहां पर कैंपिंग का भी मज़ा लिया जा सकता है

Off-white Banner

इसके अलावा ऋषिकेश में बंजी जम्पिंग, राम झूला जैसे अनेकों जगह ट्रिप को यादगार बना देंगे

#लैंड्सडाउन

उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसा यह एक बेहद खूबसूरत ठिकाना है जहां से केदारनाथ की पहाड़ी दिखाई देती है

भीड़भाड़ से दूर यह जगह पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, यहां सुकून का अलग ही आनन्द मिलेगा

#नीमराना

राजस्थान की प्राचीन संस्कृति को अपनी खूबसूरती में बसाए यह शहर अपनी विरासत के लिए मशहूर है

राजस्थान जैसी जगह में यहां के पहाड़ और प्रकृति एक अलग अनुभूति देने के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं

हिमांचल की वादियों में घूमना चाहते हैं तो नारकण्डा एक सही चुनाव होगा, यहाँ घूमने के लिए अनेको पॉइंट हैं

#नारकण्डा

Scribbled Underline

नारकण्डा जैसे जगहों पर आपका Budget खराब नही होगा, यह सभी Travel आपको कम पैसे में अप्रतिम आनन्द दे सकते हैं