सपना हर कोई देखता है लेकिन सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जो उसके लिए जी जान लगाकर प्रयास करता है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के व्यक्ति ने भी सपना देखा था कि उसका एक घर हो जो देखने में बिल्कुल टाईटेनिक जहाज जैसा प्रतीत हो। अब यह सपना पूरा हो गया है।
कौन है वह व्यक्ति?
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के हेलेंचा जिला के रहनेवाले मिन्टू राय खेती-बाड़ी करते हैं और उसी से अपने घर-परिवार का भरण पोषण करते हैं। पहले वह सिलिगुड़ि में रहते थे लेकिन 20-25 साल पहले वह पश्चिम बंगाल आकर बस गए और तब से यही रह रहे हैं। लेकिन मिन्टू का ही सपना था कि उनका एक घर हो जो बिल्कुल टाईटैनिक जैसा हो।
खुद उठाया सपने को पूरा करने का बीड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने अनोखे घर के सपने को हकीकत में बदलने के लिए मिन्टू (Mintu Ray) कई इन्जीनियर्स से मिले लेकिन किसी ने भी उनके सपने को पूरा करने का भरोसा नहीं दिया। लेकिन मिन्टू को इस सपने को पूरा करना था ऐसे में उन्होंने इसकी जिम्मेदारी खुद के कंधे पर उठाया।
यह भी पढ़ें:- सड़क किनारे बैठे बीमार व्यक्ति को छोटी बच्ची ने अपने हाथों से पिलाया पानी, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल
नेपाल जाकर सीखी राजमिस्त्री का काम
हालांकि, खेती-बाड़ी करके गुजारा करनेवाले मिन्टू के सपने के बीच में बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं और इस बात से वह वाकिफ थे। ऐसे में उन्होंने खुद राजमिस्त्री का काम सीखने का फैसला किया और नेपाल जाकर राजमिस्त्री का काम सीखा। इस दौरान उन्होंने 3 साल नेपाल में ही गुजारा।
किसान ने बनाया टाईटैनिक जैसा घर
नेपाल से काम सीखकर आने के बाद साल 2010 में मिन्टू राय ने अपने सपनों का घर बनाने का काम शुरु किया था जो अब बनकर तैयार हो गया है। उनके घर की लम्बाई 39 फीट और चौड़ाई 13 फीट है जबकि ऊंचाई 30 फीट है। उनका घर देखने में बिल्कुल टाईटैनिक जैसा है जिसे बनाने के लिए मिन्टू ने एक-एक पैसे की बचत करके बनाया है।
घर तैयार होने के बाद यह क्षेत्र के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मिन्टू कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है उनके सपनों का घर अगले वर्ष तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।