Wednesday, December 13, 2023

Whatsapp चलाते हैं तो इस फीचर को जरूर जान लीजिए, सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी है

आज के वर्तमान युग में व्हाट्सएप (whatsapp) उपयोग की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण व उपयोगी ऐप में से एक है। इससे लगभग हर काम किए जा सकते हैं जैसे ऑडियो कॉल वीडियो कॉल फाइल्स फोटोस मैसेजेस भेजे जा सकते हैं।

सभी जानते हैं कि इस ऐप की मदद से आप फोटो फाइल्स, मैसेजेस कुछ सेकंड में ही भेज सकते हैं। यह ऐप अब सब के फोन में पाई जाती है और इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स है जो हम जानते हैं और कुछ ऐसे भी है जिसके बारे में हमें जानकारी नही होती है। व्हाट्स ऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। आज हम आपको व्हाट्स ऐप (WhatsApp) के View Once Feature के बारे में बताएंगे जो आप नही जानते होंगे।

क्या है व्यू वन्स
(View Once Feature)

दरअसल, WhatsApp एक बार फिर से एक नया फीचर लांच करने जा रहा है। व्हाट्सएप ने ‘व्यू वन्स’ View Once Feature नाम से एक नया फीचर को पेश किया है, जो एक बार चैट देखने के बाद फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकता है। इस फीचर से यूजर्स के लिए गोपनीयता बढ़ेगी। यूजर्स के गोपनीयता को ध्यान में रखने वाला यह फीचर कमाल का है। गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए ही व्हाट्स ऐप के द्वारा यह फीचर लाया गया है।कमाल की बात यह भी है कि यह फीचर Android और iOS डिवाइस दोनों पर मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें :- BSNL अपने ग्राहकों को दे रहा है 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 31 मार्च तक ऑफर है

इंस्टाग्राम में पहले से मौजूद
(View Once Feature)

इस फीचर के जरिए भेजे गए फोटो और वीडियो एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं। चैट से गायब हो जाने के साथ-साथ View Once फीचर के तौर पर भेजा गया वीडियो या फोटो सामने वाले यूजर के फोन की गैलरी में भी सेव नहीं होगा। ठीक ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) ने काफी समय पहले लॉन्च कर दिया था। यह इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है।

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
(View Once feature)

  1. सर्वप्रथम आपको अपना व्हाट्सएप चालू करना है।
  2. अब आप उस चैट में जाए जहां आपको फ़ोटो भेजना है। आप अगर किसी समूह में जुड़े हैं तो वहां भी जा सकते हैं।
  3. अब आप चैट में मौजूद नीचे दिए गए अटैचमेंट बटन पर क्लिक करेंगे।
  4. अब आप अपने कैमरा के जरिए या गैलरी के जरिए उस तस्वीर का चयन करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
  5. जब आप इन सारी प्रक्रिया को कर लेंगे तो आपको नीचे की तरफ View Once का आइकन बना दिखेगा। आप इसपर क्लिक करेंगे।
  6. अगर आप पहली बार फीचर को शुरू कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में विस्तृत रुप से जानकारी मिलेगी।
  7. उसमें Learn more और OK के विकल्प मिलेंगे। OK पर टैप करें।
  8. इस तरह फोटो पर View Once फीचर सेट हो जाएगा।
  9. फोटो भेजने के लिए सेंड बटन को टैप करें।
  10. तस्वीर को जैसे ही सामने वाला व्यक्ति देख लेगा, यह गायब हो जाएगी। फोटो की जगह अब वहां सिर्फ Opened लिखा दिखेगा।

यह भी पढ़ें :- E-Shram Card में मिलता है 2 लाख का रकम, जानें इसे कौन और कैसे बनवा सकता है

डिलीट हो जाएगा संदेश
(View Once Feature)

अगर आपके द्वारा वीडियो या फोटो भेजने के बाद अगर यूजर्स 14 दिन तक चैट ओपेन नहीं करता है तो वह फोटो या वीडियो खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी। इससे यह फीचर अगर किसी यूजर्स को नजर नहीं आ रहा है तो उसे गूगल प्लेस्टोर पर जाकर उसको अपडेट कर लेना चाहिए। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी और उसके द्वारा भेजी गई फोटो या वीडियो न सिर्फ खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी।

Whatsapp से जुड़ा यह जानकारी अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

The Logically के लिए इस आर्टिकल को शुभम झा ने लिखा है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।