Tuesday, December 12, 2023

पानी की बोतलों पर क्यों बनी होती हैं लकीरें, जानिए इसके पीछे की वजह

अक्सर जब भी हम और आप कहीं बाहर घूमने या फिर मार्केट जाते हैं तो प्यास लगने पर दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आपने रोजाना इस्तेमाल होनेवाली पानी की बोलत को ध्यान से देखा है। यदि ‘हाँ’ तो उसपर बनी लकीरों को भी जरुर देखा होगा। बोलत पर बनी लाइन्स को देखकर अधिकांश लोग उसे यूं ही या फिर महज डिजाइन के तौर समझते हैं जो कि गलत है।

जी हां, बाजार में मिलनेवाली पानी की बोतलों (Plastic Water Bottels) पर लाइन बनाना के पीछे का कारण महज डिजाइन नहीं बल्कि विज्ञान है। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं बोतलों पर बनी लकीरों को बनाने के पीछे छुपी वैज्ञानिक कारण के बारें में Why do Plastic Bottles Have Lines-

पानी की बोतलों पर क्यों बनी होती हैं लकीरें?

सालों से पानी की बोतलों को खरीदते आ रहे बहुत सारे लोगों को इसके बनने के पीछे की वजह नहीं मालूम होगी। अलग-अलग बोतलों पर अलग-अलग डिजाइन में लकीरें बनी होती है जैसे किसी पर Horizontal तो किसी पर Vertical। ऐसे में पानी के बोततों पर बनी इन लाइन्स को देखकर लोगों के मन में अक्सर डिजाइन का ख्याल आता है लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, बोतल पर लाइन्स बनाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण है और वह यह है कि ये लाइन्स ही पानी की बोतलों की सुरक्षा करती है।

यह भी पढ़ें:- 400 बीघे में औषधीय खेती करके खूब कमा रहे लोभी राम, लोगों को रोजगार देने के साथ प्रेरित भी कर रहे हैं

बता दें कि, पानी की बोतलों (Water Bottels) को बनाने के लिए हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल न करके सॉफ़्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में यदि बोतलों पर लकीरें न बनाया जाए तो बोतल फटने का डर बना रहता है और यह फट भी सकता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि बोतलों पर डिजाइन की तरह लगने वाले लाइन्स ही बोतल को मजबूत बनाती हैं और उसे फटने से बचाती है। यदि बोतल पर लाइन न बनाकर सादा ही रख दिया जाए तो वह बोतल फट सकता है।

बोतलों पर पकड़ को मजबूत बनाती हैं लकीरें

बोतलों पर लकीरें बनाने के पीछे एक वजह यह भी है कि यदि इन लकीरों को नहीं बनाया जाए तो यह हाथ से फिसलता रहेगा। ऐसे में बार-बार हाथ से फिसलते रहने के कारण भी लकीरे बनी होती है जिससे हम सभी बोतलों पर ग्रिप बना पाते हैं और आसानी से एक जगह से दूसरे जगह लेकर जा सकते हैं। इससे बोतलों का हाथ से फिसलकर गिरने का खतरा कम हो जाता है। इन दोनों मुख्य कारणों के अलावा ये लकीरें बोतल को एक आकर्षक लुक भी देता है।

उम्मीद करते हैं आपको यह रोचक जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही अन्य रोचक बातों को जानने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।