Home Lifestyle

दो पुरुषों के बीच किसी अकेली महिला का सीट क्यूं बुक नहीं करता IRCTC, ये है कारण

IRCTC Does Not Give A Woman Ticket Between Two Men

एक समय ऐसा था जब महिलाओं के लिए घर से अकेले निकलने तक की अनुमति नहीं थी। हालांकि अब समय बदल चुका है, अब बड़े-बड़े टूर पर महिलाएं अकेले जाने में सक्षम है। आज भी कुछ लोग मजबूरी में अकेले ट्रैवल करते हैं, तो कुछ लोगों को सोलो ट्रैवल ही पसंद होता है। हालांकि ऐसे में परिवार वालों को थोड़ी चिंता तो होती हैं। इस बात को समझते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे ने पिछले कुछ समय में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जिससे आप देश के किसी भी हिस्से में बिना किसी डर के जा सकते हैं। – IRCTC takes full care of the safety of women traveling alone in Indian Railways.

IRCTC टिकट बुक करते समय नियमों को करता है फॉलो

शायद ही कभी अपने यह नोटिस किया होगा कि आरसीटीसी (IRCTC) कभी भी दो पुरुषों के बीच में किसी महिला का टिकट नहीं बुक करता। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐसा नियम क्यों फॉलो करता है। बता दें कि भारतीय रेल अकेले यात्रा कर रही महिलाओं का खास ध्यान रखती है इसलिए किसी भी महिला के लिए रेलवे द्वारा टिकट करके कही भी अकेले जाना बिल्कुल सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:-बैंक की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर शुरू की मशरूम की खेती, कमा रहे 38 लाख रुपए

IRCTC रखता है महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल

बता दें कि अगर कोई महिला IRCTC के जरिए अकेले का टिकट बुक करती है, तो उस महिला को ट्रेन में ऐसी जगह सीट दी जाती है, जहां से पहले से किसी दूसरी महिला का टिकट बुक होता है। टिकट बुक करने से पहले IRCTC हमेशा इस बात को ध्यान में रखता है कि कभी भी दो पुरुषों के बीच एक अकेली महिला को सीट ना दिया जाए क्योंकि अक्सर महिलाएं पुरुषों के बीच बैठकर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती। – IRCTC takes full care of the safety of women traveling alone in Indian Railways.

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करना हुआ आसान

एक समय ऐसा था जब भारतीय रेल में टिकट बुक कराना बहुत चुनौती का काम हुआ करता था क्योंकि टिकट काउंटर हर जगह मौजूद नहीं था और जहां होता था टिकट काउंटर वहां लोगों की लंबी लाइन लग जाती थी। ऐसे में जब IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी तो लोगो के लिए टिकट कराना आसान हो गया क्योंकि अब उसके लिए लंबे लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता।

यह भी पढ़ें:-आप भी गमले में आसानी से उगा सकते हैं हरी-हरी तोरई का पौधा, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरुरत

भारत की 135 करोड़ जनसंख्या रेलवे पर हैं निर्भर

हर कोई अब घर बैठे बड़ी आसानी से IRCTC के जरिए टिकट बुक कर लेता है। जब से IRCTC की शुरुआत हुई है लोगों के लिए ऑनलाइन रेलवे का टिकट बुक करना आसान हो गया। अब लोगों को लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता। इसके अलावा आईआरसीटीसी लोगों की सुविधा के अनुसार टिकट मुहैया करवाती है। वह सीनियर सिटीजन से लेकर महिलाओं तक के सुरक्षा का पूरा ख्याल रखता है। रिर्पोट के अनुसार देश की 135 करोड़ जनसंख्या रेलवे पर निर्भर हैं, जिसमे IRCTC का बेहद अहम रोल है। – IRCTC takes full care of the safety of women traveling alone in Indian Railways.

Exit mobile version