दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज “गंगा विलास” क्रूज जो कि बनारस से चलकर कई राज्यों से होती हुई डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। 13 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री जी हरी झंडी दिखाए। हालांकि ये हरि झंडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत दिखाई गई। ये क्रूज वाराणसी से रवाना होगी एवं बंगलादेश के ढाका को क्रॉस करते हुए डिब्रूगढ़ का सफर तय करेगी।
है कई सुविधाएं मौजूद
इस क्रूज में यात्रियों को ऐसी हर फैसिलिटी मिलेगी जिससे उन्हें सफर उबाऊ ना लगे। इसमें 18 कमरे हैं एवं 72 लोग यात्रा करेंगे। जिसमें 36 मेम्बर तथा 36 क्रूज के सदस्य रहेंगे। इसमें पानी व्यवस्था के लिए फिल्टरेशन प्लांट लगा है ताकि गंगा के पानी को फिल्टर कर उसका उपयोग कई तरह से हो सके। जैसे पीने नहाने धोने आदि। इसके अतिरिक्त इसमें एसटीपी प्लांट है ताकि पानी प्रदूषित ना हो। जानकारी के मुताबिक इसमें 40 हजार लीटर के फ्यूल टैंक लगे हैं ताकि 40 दिनों तक ईंधन की कमी ना हो।
करेगा 3200 किलोमीटर की यात्रा तय
इसमें लगभग 60 हज़ार लीटर का पानी टैंक भी है ताकि पानी को लेकर कोई समस्या ना हो। यात्रियों के मनोरंजन के लिए लाइब्रेरी, रूपटॉप, स्पा, सन बाथ, जिम आदि की व्यवस्था है। अगर कोई यात्री इसमें यात्रा करेगा तो उसे 25-50 हज़ार रुपये तक का किराया देना पड़ेगा। ये किराया मात्र 1 रात के लिए ही होगी। ये क्रूज लगभग 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए बनारस से, पटना, कोलकाता, ढाका, गुवाहाटी, काजीरंगा तथा डिब्रूगढ़ को जाएगी। इस यात्रा में 52 दिन का वक़्त लगेगा। वर्तमान में इसमे स्विट्जरलैंड की ट्रैवल कम्पनी के 32 यात्री यात्रा करेंगे।
50 पर्यटक स्थल का होगा दौरा
इस क्रूज से यात्रा के दौरान ये जहां से गुजरेगा वहां के छोटे जिलों में स्टोपिज होगा ताकि लोग यहां उतरकर यहां के पर्यटक स्थलों को देखते हुए आनन्द ले सकें। साथ इससे टूरिज्म के बढ़ने का भी उम्मीद है। इस क्रूज को ऐसे बनाया गया किया गया है कि ये विश्व के सामने हमारे देश की सर्वश्रेष्ठता को प्रदर्शित करे। इस क्रूज द्वारा लगभग 50 पर्यटक स्थल को देखकर यात्रा पूरा किया जाएगा। क्रूज को वाराणसी विकास प्राधिकरण के तहत पीपीपी मोड डेवलप किया। अब यहां टेंट सिटी में पर्यटक नाव से आएंगे। ये टेंट सिटी मात्र अक्टूबर से जून माह तक ही चालू होगा।
यह भी पढ़ें:-चलता-फिरता 500 वर्ग फुट का फ़ोल्डेबल घर, आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया वीडियो: Viral Video