गार्डेन (Garden) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक ऐसी जगह का चित्र उभरने लगता है जहां हरे-भरे पेड़ पौधें, रंग-बिरंगे फूल, खुबसूरत झूले और अलग-अलग आकार के पेड़-पौधें मौजूद होते हैं। इसी के साथ गार्डेन में ताजी हवा के बीच इन्सान सुकून के दो पल व्यतीत कर सकता है।
लेकिन दुनिया में एक ऐसा जहरीला गार्डेन भी मौजूद है जहां सुकून के दो पल तो दूर बिना गाइड के जानेवाले व्यक्ति जिन्दा वापस लौटकर नहीं आता। हालांकि, यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन यह सच है। इसी क्रम में चलिए जानते हैं उस अजीबोग़रीब गार्डेन के बारें में-
कहां स्थित है जहरीला गार्डेन और उसका नाम क्या है?
हम जिस गार्डेन की बात कर रहे हैं उसका नाम अलन्विक पॉइजन गार्डन (The Alnwick Poison Garden) है और यह यूके (United Kingdom) के नॉथंबरलैंड (Northumberland) में स्थित है। इस गार्डेन की हैरान करने वाली बात यह है कि जानलेवा होने के बावजूद भी यह गार्डेन इंग्लैंड के सबसे सुन्दर आकर्षक जगहों में से एक है।
गार्डेन में सांस लेने से हो जाती है मौत
मैनीक्योर किए गए टॉपियर, खुशबूदार गुलाब, रंग-बिरंगे पौधें और कैस्केडिंग फव्वारे से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले इस गार्डेन को जहर गार्डेन के नाम से जाना जाता है। इस गार्डेन के बाहर भी जहरीला गार्डेन (Poison Garden) का बोर्ड लगाया गया है। इस बगीचे के बारें में कहा जाता है कि यदि कोई इन्सान यहां सांस लेता है तो उस हवा की वजह से उसकी मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें:- किसान पिता के बेटे ने UPPSC की परीक्षा में हासिल किया 6ठा स्थान, खुशी से पिता की आंखे हुई नम
चूक होने पर जा सकती है व्यक्ति की जान
जहरीला होने की वजह से इस गार्डेन के बाहर 24 घन्टे सुरक्षाकर्मी खड़े रहते हैं। साथ ही लोगों को अकेले जाने से मना किया जाता है क्योंकि यदि जरा भी चूक हुई तो व्यक्ति की जान जा सकती है। लोगों को जहरीले बगीचे के बारें में चेतावनी दी जा सके इसके लिए गार्डेन के बाहर खतरे के निशान का बोर्ड भी लगाया गया है। इसके अलावा यह भी लिखा हुआ है कि फूलों को तोड़ना और सूंघना सख्त मना है।
जहरीले पौधें की 700 से अधिक प्रजातिया हैं मौजूद
जहरीला गार्डेन में ऐसे कई सारे पौधें मौजूद हैं जो बेहद जहरीला होने के साथ-साथ काफी खुबसूरत भी हैं। ऐसे में उनकी खुबसूरती देख कोई भी उनके जहरीले होने की कल्पना भी नहीं कर सकता है। तकरीबन 14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस गार्डेन में जहरीले पौधें की 700 से भी अधिक प्रजातियां मौजूद हैं जिनमें अफीम, भांग, कोका, अफीम पोस्ता, सोमनफिरम आदि शामिल है।
100 कुख्यात हत्यारों का घर है यह जहरीला गार्डेन
जहरीले गार्डेन (Poison Garden) में जानने के बावजूद भी यहां प्रति वर्ष लगभग 8 लाख पर्यटक घूमने के लिए आते हैं जो गाइड के देखरेख में गार्डेन की सैर करते हैं। इस गार्डेन के बारें में कहा जाता है कि यह 100 कुख्यात हत्यारों का घर है। वहीं गार्डेन में मौजूद जहरीले पौधें का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को मात देने के लिए किया जाता था।