अभी तक आप सभी ने बाइक हो या स्कूटी सभी को सड़कों पर चलाते हुए देखा है या खुद चलाते हैं। लेकिन जरा सोचिए सड़क पर चलने वाली बाइक यदि हवा में उड़ने लगे तो कितना मजा आएगा। कई बार लोग ऐसा सोचते हैं कि काश उनके पास कोई जादुई शक्ति होती या उनके दो पहिया वाहनों में कुछ ऐसा होता, जिससे वे बिना ट्रैफिक में फंसे उड़कर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से चले जाते।
हालांकि, अब ऐसा सोचने की जरुरत नहीं रह गई है क्योंकि इंसानों द्वारा खुली आंखों से देखा गया यह सपना भी हकीकत में बदल गया है। जी हाँ, टेक्नोलॉज़ी के इस युग में अब एक ऐसी बाइक का निर्माण हुआ है जो हवा में उड़ सकती है। हाल ही में दुनिया के पहले Flying Bike की उड़ती हुई तस्वीर सबके सामने आई है जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं कुछ लोग काफी खुश भी हैं।
USA में लॉन्च हुआ दुनिया की पहली Flying Bike
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व की पहली उड़ने वाली बाइक (World’s First Flying Bike) का डेब्यू अमेरिका में हो रहे डेट्रोईट ऑटो शो में हुआ, जहां बाइक को चलते हुए और हवा में उड़ते हुए देखा गया जो बेहद रोमांच भरा था। उसके बाद से ही Flying बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी। बता दें कि, हवा में उड़ने वाली बाइक का नाम X Turismo रखा गया है।
This is the world’s first flying bike. The XTURISMO hoverbike is capable of flying for 40 minutes and can reach speeds of up to 62 mph pic.twitter.com/ZPZSHJsmZm
— Reuters (@Reuters) September 16, 2022
क्या है इस बाइक की रफ्तार और कीमत?
X Turismo Flying Bike को जापान की AERWINS टेक्नोलॉज़ी जो मोबिलिटी टेक्नोलॉज़ी के फील्ड में कार्य करती है, के द्वारा जापान में ही डेवलप किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह बाइक 62 मील प्रति घन्टे की रफ्तार से 40 मिनट तक हवा में उड़ सकती है। इसके अलावा यदि इस बाइक की कीमत के बारें में बात करें तो इसकी कीमत 6.18 करोड़ रुपये है। हालांकि, इस बाइक की बिक्री जापान में पहले से ही हो रही है लेकिन इन्टरनेशनल मार्केट में इसे अब लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें:- अब जूते साफ करने के लिए नहीं करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, Philips ने भारत में लॉन्च किया पहला Sneaker Cleaner
क्या है बाइक की डिजाईनिंग?
दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक X Turismo सिंगल राइडर बाइक (Single Rider Bike) है। इस बाइक में राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सेंसर लगाएं गए हैं। इस बाइक की बॉडी डिजाईनिंग की बात करें तो यह बिल्कुल आम बाइक की तरह दिखती है, लेकिन सामान्य बाइक में और इसमें अंतर यह है कि यह हेलिकॉप्टर की तरह हवा में भी उड़ सकता है। इसके अलावा बाइक को सुरक्षित लैंडिंग करवाने के लिए इसमें स्किड का इस्तेमाल किया गया है।
बाइक बनाने वाली कम्पनी के CEO ने कहीं यह बात…
AERWINS Technology के फाउंडर और CEO का नाम शुहेई कोमात्सू (Shuhei Komatsu) है। उन्होंने बताया है कि विश्व की पहली उड़ने वाली बाइक को साल 2023 तक अमेरिकी मार्केट में बिक्री शुरु हो जाएगी। हालांकि, अभी बाइक की कीमत काफी अधिक है, ऐसे में उन्होंने कहा कि वे बाइक की कीमतों को कम करने को कोशिश करेंगे। इसके अलावा अमेरिका में इस बाइक का छोटा वर्जन मिलने की उम्मीद है। Komatsu द्वारा यह भी कहा गया है आनेवाले समय के लिए वे उड़ने वाली बाइक का इलेक्ट्रिक मॉडल भी डेवलप करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसे 2025 तक बनने की उम्मीद जताई है।।
कैसा रहा X Turismo को हवा में उड़ानेवाला का अनुभव?
Euro News के मुताबिक, X Turismo को डेट्रॉइट शो के मेम्बर Thad Szott टेस्ट ड्राईव पर लेकर गए। उनका कहना है कि, बाइक को हवा में उड़ाते समय रोंगटे खड़े हो गए लेकीन यह अनुभव बेहद ही रोमांच भरा था। उन्होंने बताया कि, “इस बाइक को चलाते समय उन्हें ऐसा अनुभव हुआ मानों जैसे वज 15 वर्ष के वो युवा हैं जो Star Wars का हिस्सा है। हालांकि, यह बाइक आनेवाले समय में बहुत ही कारगार साबित होगी।”
उम्मीद करते हैं कि, दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक (World’s First Flying Bike X Turismo) बारें में रोचक जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।